- चैत्र नवरात्रि पर स्वास्थ्य विभाग ने की तैयारी, दर्शनार्थियों के लिए मंदिरों में होगी व्यवस्था

6 अप्रैल से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो रही है. इस बीच नौ दिन तक शहर के विभिन्न प्रमुख मंदिरों में दर्शन-पूजन करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ भी अपार होगी. इस दौरान अगर किसी श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ती है तो उसे ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है. स्वास्थ्य विभाग ने मंदिरों में जुटने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को देखते हुए मंदिरों में चिकित्सकीय व्यवस्था देने का प्लान तैयार किया है. डिपार्टमेंट की ओर से मंदिरों में चिकित्सीय टीम, जीवन रखक दवाएं, योग्य चिकित्सकों की टीम, स्टाफ तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा प्रमुख मंदिरों के बाहर एंबुलेंस भी खड़े रहेंगे.

25 चिकित्सकों की लगी ड्यूटी

नवरात्र के मद्देनजर शहर के अलग अलग मंदिरों में लगभग 25 चिकित्सकों एवं 25 फार्मासिस्ट को 24 घंटे के लिए तैनात किया जाएगा. सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने निर्देश दिया है कि संबंन्धित तैनात चिकित्सक अपने ड्रेस कोड का पालन करेंगे. इसके साथ ही एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सिलेन्डर, स्टैथोस्कोप एवं मशीन के मौजूद रहेंगे.

Posted By: Vivek Srivastava