भारत के नौसेनाध्यक्ष एडमिरल डीके जोशी ने इस्तीफ़ा दे दिया है. रक्षा मंत्रालय ने डीके जोशी का इस्तीफ़ा मंज़ूर कर लिया है.


जब तक नए नौसेनाध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो जाती तब तक वाइस एडमिरल रॉबिन धवन कार्यकारी नौसेनाध्यक्ष रहेंगे.जोशी का इस्तीफ़ा मुंबई में नौसेना की पनडुब्बी के हादसे के शिकार होने के बाद आया है. इस हादसे के बाद सात नौसैनिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि नौसेनाध्यक्ष डीके जोशी ने बीते कुछ महीनों में हुए हादसों की नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफ़ा दिया है.पिछले सात महीने में भारतीय नौसेना के दस युद्धपोत, तीन पनडुब्बियां दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी हैं.पिछले साल अगस्त में भी एक पनडुब्बी, आईएनएस सिंधुरक्षक, में दो भारी धमाके हुए थे और आग लगने के बाद वह डूब गई थी. उस हादसे में 18 नौसेना कर्मचारी मारे गए थे.

Posted By: Subhesh Sharma