इंडियन क्रिकेट टीम के एक्‍स कैप्‍टन मंसूर अली खान पटौदी का जनाजा आज यहां उनके घर से निकला और इस दौरान रोते बिलखते परिजनों दोस्तों और कई चर्चित लोगों ने 'टाइगर को अंतिम श्रद्धांजलि दी. उनके शव को हरियाणा में उनके पैतृक पटौदी गांव में सुपुर्द ए खाक किया गया.


पटौदी का फेफड़ों में संक्रमण की वजह से कल 70 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था. इस पूर्व जांबाज कैप्टन को अपने नेतृत्व में इंडियन टीम को विदेशी धरती पर पहली बार टेस्ट श्रृंखला में जीत दिलाने के लिए हमेशा याद किया जाएगा. उनके शव को आज सुबह नई दिल्ली के वसंत विहार स्थित आवास पर लाया गया और हरियाणा स्थित पैतृक पटौदी गांव में उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया. पटौदी की पत्नी और गुजरे जमाने की दिग्गज अभिनेत्री शर्मीला टैगौर, अभिनेता बेटा सैफ अली खान, पुत्री सोहा के अलावा करीना कपूर, तथा कई अन्य चर्चित लोग पटौदी के आवास पर पहुंचे. इसके बाद सुबह करीब साढ़े दस बजे उनके शव को पैतृक गांव के लिए ले जाया गया.एक्स कैप्टन को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे लोगों में पाकिस्तानी उच्चायुक्त शाहिद मलिक और उनकी बेगम, एक्स क्रिकेटर कपिल देव और अजय जडेजा, तथा पंजाब क्रिकेट संघ के प्रमुख आई एस बिन्द्रा शामिल थे.इस क्रिकेटर ने 46 टेस्ट मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की थी.
एक्स कैप्टन की बेटी और बालीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान फूट फूट कर रो रही थी. उनके शव ले जाते वक्त करीना कपूर को भी रोते हुए देखा गया.Agency

 

Posted By: Kushal Mishra