Dehradun : डीआईजी साहब मेरा पति बीते कई माह से घर नहीं आ रहा. पता लगा है वह किसी और महिला के साथ रहता है. यह कहानी किसी एक की नहीं है. रेंज ऑफिस आने वाली ऐसी कंपलेंस की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बीते दो माह के अंदर एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों की पत्नी सीनियर आईपीएस ऑफिसर अमित सिन्हा से न्याय की गुहार लगा चुकी है. परेशानी की बात यह है कि अधिकारी ऐसे मामले में चाहकर भी कुछ नहीं कर सकते. उनके स्तर पर केवल अपने मातहत को समझाना भर ही है.


पति की बेवफाई से परेशान


महकमे में तैनात एक पुलिसकर्मी का परिवार राजधानी में रहता है। दो बेटे हैैं जिनकी उम्र 17, 18 वर्ष है। पत्नी अपने पति की बेवफाई से इस कदर दुखी है कि वह समझ नहीं पा रही है कि किया क्या जाए। वह कई बार पुलिस के बड़े ऑफिसर्स से मिलकर पति को वापस लाने की गुहार लगा चुकी है। कुछ दिन पूर्व वह डीआईजी अमित सिन्हा से मिली। आंख से बह रहे आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। ऑफिसर के आश्वासन के बाद उसने जो कहानी बयां की उसे सुनकर खुद डीआईजी भी हैरान रह गए। उत्तरकाशी में नौकरी के दौरान उसके पति की किसी से प्रेम संबंध बना और उसने अपना परिवार छोड़ दिया। आर्थिक दिक्कत के चलते महिला को परिवार चला पाना मुश्किल हो रहा है। इस मुसीबत में सहारा बने हैैं उसके सास ससुर जो अपनी बहु को न्याय दिलाने के लिए साथ खड़े हैैं। लगातार आ रहे है  मामले

यह परेशानी तो एक ऐसी पत्नी की थी, जिसमें अपने पति के साथ लंबा वक्त गुजारा। इसके अलावा भी डीआईजी अमित सिन्हा को पूरे रेंज से कई शिकायतें मिली। इसमें एक दो वर्ष की शादी के बाद ही पुलिसकर्मी ने पत्नी से किनारा कर लिया। घर से दूर रहकर नौकरी करने वाले पुलिसकर्मियों का दिल अपने साथ ही काम करने वाली गल्र्स पर फिदा है। जिसके चलते वे ये भी भूल जा रहे हैैं कि उनकी एक जिम्मेदारी घर पर मौजूद है। डीआईजी कहते हैं, ये प्रॉब्लम काफी बड़ी है। इसका हल केवल कानून के माध्यम से निकाला जा सकता है। उनके पास जो भी फरियाद करने वाले परिजन आते हैैं उनकी हर बात को गौर से सुना जाता है। इसके साथ ही कोशिश भी रहती है कि, टूट के कगार पर पहुंच चुके परिवार को किसी तरह समझा-बुझा कर राह पर लाया जा सके।

Posted By: Inextlive