पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ उनकी बेटी मरियम और दामाद कैप्टन सेवानिवृत्त मुहम्मद सफदर को 12 घंटे के पैरोल पर आदियाला जेल से रिहा कर दिया गया है ताकि वे बेगम कुलसुम नवाज के अंतिम संस्कार में भाग लें सके।

लाहौर (पीटीआई)। पाकिस्तान के रावलपिंडी में स्थित अदियाला जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम और दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्त) मोहम्मद सफदर को 12 घंटे के पैरोल पर जेल से रिहा कर दिया गया है ताकि वे बेगम कुलसुम नवाज के अंतिम संस्कार में भाग लें सके। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए तीनों बुधवार की सुबह लाहौर पहुंच गए हैं। बता दें कि शरीफ की पत्नी कुलसुम का 68 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को लंदन में निधन हो गया। वह कैंसर से पीड़ित थीं और कई महीनों से कोमा में थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका पार्थिव शरीर लाहौर लाया जाएगा और शरीफ परिवार के निवास जाटी उमरा में दफनाया जाएगा।
पांच दिनों के लिए चाहिए था पैरोल
12 घंटे की पैरोल मिलने के बाद बुधवार की सुबह शरीफ और उनकी बेटी-दामाद को रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस से एक विशेष विमान में जाटी उमरा पहुंचाया गया। तीनों बुधवार सुबह 3.15 बजे लाहौर पहुंचे। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने मीडिया को बताया कि शाहबाज शरीफ ने पंजाब सरकार से अपने बड़े भाई नवाज, भतीजी मरियम और सफदर को पैरोल पर पांच दिनों के लिए रिहा करने का अनुरोध किया था ताकि वे कुलसुम के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकें लेकिन पंजाब सरकार ने शाहबाज के पांच दिनों के अनुरोध पर ध्यान नहीं दिया और केवल 12 घंटे तक की रिहाई दी।
बुधवार को जायेंगे लंदन
औरंगजेब ने बताया कि शाहबाज शरीफ बुधवार को बेगम कुलसुम की पार्थिव शरीर को वापस लाने के लिए लंदन के लिए रवाना होंगे। उन्होंने कहा, 'हम आशा करते हैं कि शुक्रवार को लाहौर में बेगम कुलसुम के अंतिम संस्कार तक सरकार पैरोल को एक्सटेंड कर देगी।' इसके अलावा पंजाब सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी मीडिया को यह बताया कि कुलुसम का अंतिम संस्कार लाहौर में किए जाने तक पैरोल की अवधि बढाई जा सकती है।
एहतिसाब अदालत ने सुनाई थी सजा
गौरतलब है कि एहतिसाब (जवाबदेही) अदालत ने पनामा पेपर्स कांड से जुड़े भ्रष्टाचार के तीन मामलों में से एक में नवाज शरीफ को दोषी करार देते हुए 10 साल की सजा सुनाई थी और इसी मामले में उनकी बेटी मरियम को 7 साल की सजा सुनाई थी। इसके अलावा मरियम के पति मोहम्मद सफदर को भी एक साल की सजा हुई थी।

लंबी बीमारी के बाद पूर्व पाक पीएम नवाज शरीफ की पत्नी का निधन

इमरान खान ने केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए की दुआ, मदद को बढ़ाया हाथ

भारतीय गाना गुनगुनाने के लिए पाकिस्तानी एयरपोर्ट पर महिला कर्मचारी को मिला दंड

Posted By: Mukul Kumar