आदियाला जेल में नवाज शरीफ और मरियम को 'बी' क्लास की सुविधाएं मुहैया कराई गई है।

आगमन के कुछ ही देर बाद किया गया गिरफ्तार
इस्लामाबाद (पीटीआई)।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम ने अपनी पहली रात रावलपिंडी के आदियाला जेल में बिताई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों को जेल में 'बी' क्लास की सुविधाएं मुहैया कराई गई। नेशनल उत्तरदायित्व ब्यूरो के अधिकारियों ने लंदन से पाकिस्तान आए 68 वर्षीय शरीफ और 44 वर्षीय मरियम को एवेनफील्ड मामले में हिरासत में ले लिया। बता दें कि दोनों शुक्रवार को अबू धाबी के रास्ते से लाहौर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे और उनके आगमन के कुछ ही देर बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
मेडिकल में दोनों फिट
शरीफ और मरियम को लाहौर एयरपोर्ट से स्पेशल विमान से पहले इस्लामाबाद ले जाया गया। इसके बाद वहां से पुलिसकर्मी उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच एक वाहन में आदियाला जेल तक ले गए। द न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने पूर्व प्रधान मंत्री और उनकी बेटी को गैरीसन शहर के आदियाला जेल में रखने का फैसला किया है, जहां उन्हें 'बी' क्लास की सुविधाएं प्रदान की गई हैं। इस्लामाबाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में डॉक्टरों की एक टीम और आदियाला जेल में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने शरीफ और उनकी बेटी मरियम की मेडिकल जांच की और उन्हें फिट घोषित कर दिया।

बी क्लास में ये मिलती हैं सुविधाएं

बता दें कि जेल में आमतौर पर 'ए' या 'बी' क्लास के कैदी शिक्षित होते हैं और उनको वहां क्लास 'सी' में रहने वाले अशिक्षित कैदियों को सीख देने का काम होता है। 'ए' या 'बी' क्लास के कैदी जेल में ज्यादा मेहनत का काम नहीं करते हैं। क्लास 'ए' और 'बी' कैदियों के कमरे में एक कोट, एक कुर्सी, एक टीपॉट, एक लालटेन (यदि कोई बिजली की रोशनी नहीं है), एक शेल्फ, वाशिंग फैसिलिटी और सैनिटरी उपकरणों की सुविधाएं दी जाती हैं। इसके अलावा 'ए' या 'बी' क्लास के कैदियों को जेल में मिली टीवी, एयर कंडीशनर, फ्रिज और समाचार पत्र जैसे सुविधाओं का खर्च आमतौर पर खुद उठाना होता है।
नवाज और उनकी बेटी को सजा
बता दें कि एहतिसाब (जवाबदेही) अदालत ने पिछले शुक्रवार को पनामा पेपर्स कांड से जुड़े भ्रष्टाचार के तीन मामलों में से एक में नवाज शरीफ को दोषी करार देते हुए 10 साल की सजा सुनाई है और इसी मामले में उनकी बेटी मरियम को 7 साल की सजा सुनाई है। इसके अलावा मरियम के पति मोहम्मद सफदर को भी एक साल की सजा हुई है। इस मामले में सफदर को पाकिस्तान में गिरफ्तार कर रावलपिंडी की अदियाला जेल भेज दिया गया है।

लंदन में नवाज शरीफ के नाती और पोता गिरफ्तार, प्रदर्शनकारियों से मारपीट का आरोप

नवाज शरीफ पाकिस्तान के लिए रवाना, गिरफ्तारी के लिए लाहौर शहर में 10,000 पुलिसकर्मी तैनात

Posted By: Mukul Kumar