पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने मंगलवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया। नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को पंजाब के पठानकोट एयरफोर्स बेस स्‍टेशन पर हुए आतंकवादी हमले की जांच में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। यह जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने दी है।


नवाज ने की हमले की  पाकिस्तान ने आतंकवादी हमले की निंदा की थी। सोमवार को कहा था वह भारत सरकार द्वारा दिए गए सुरागों के आधार पर काम कर रहा है। माना जाता है कि यह हमला पाकिस्तान स्थित जैश ए मोहम्मद आतंकवादी संगठन ने किया था।

जांच में किया मदद का वादा  
मंगलवार दोपहर रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान बताया कि पठानकोट एयरफोर्स बेस पर छह आतंकवादियों ने हमला किया था । सुरक्षा बलों ने सभी आतंकवादियों को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है। आतंकवादियों से चली मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बल के सात जवान शहीद हो गए। जबकि  20 अन्य जवान घायल हुए है। रक्षा मंत्री ने बताया कि आतंकवादी हमले में आतंकियो के पाकिस्तानी होने के सुबूत भी मिले है। जिनके आधार पर सुरक्षा ऐजेंसियां जांच में जुट गई हैं। रक्षा मंत्री पर्रिकर ने बताया दो आतंकवादी जो पूरी तरह से जल गए है उनकी पहचान डीएनए द्वारा करवाई जाएगी।

Posted By: Prabha Punj Mishra