नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बायोपिक फिल्म 'ठाकरे' का ट्रेलर जारी हो चुका है। फिल्म के ट्रेलर में अपने दमदार अभिनय से एक्टर ने बाला साहेब को पर्दे पर जीवंत कर दिया। यहां देखें इसका ट्रेलर और जानें इससे जुड़े इन विवादों से लेकर ट्रेलर को मिले व्यूज तक के बारे में...

कानपुर। नवाजुद्दीन बायोपिक फिल्म 'ठाकरे' के ट्रेलर में छा गए। ये ट्रेलर बुद्धवार को ही रिलीज हो गया था। अतीत के इस दमदार किरदार बाला साहेब ठाकरे के अभिनय और चाल-ढाल को नवाज ने बखूबी निभाया है। नवाजुद्दीन के अभिनय के साथ-साथ उनका मेकअप और बोलने के तरीके को देख कर लग रहा है कि सचमुच में बाल ठाकरे ही सामने बात कर रहे हैं। अभिजीत फांसे के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है। वहीं नवाज के अलावा ट्रेलर में एक्ट्रेस अमृता राव भी अभिनय करते दिखेंगी।

इस दिन होगी रिलीज
फिल्म का ट्रेलर जारी होने के बाद फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। अभिजीत फांसे निर्देशित ये बायोपिक फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने को है। वहीं इस फिल्म की रिलीज कंगना रनौत की बायोपिक फिल्म 'मणीकर्णिका' के साथ क्लैश करेगी। दरअसल कंगना की फिल्म भी 25 जनवरी को ही रिलीज होने जा रही है। हालांकि इस वक्त ठाकरे काफी विवादों से घिरी हुई है जिस वजह से ऐसा हो सकता है कि इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी जाए। यहां देखिए फिल्म का दमदार ट्रेलर...

Unfolding the real story of Balasaheb Thackeray's courage, wisdom & indomitable truth. The tiger who was known for fearing none! #Thackeray trailer out NOW! @rautsanjay61 @AmritaRao @Viacom18Movies #RautersEntertainment @carnivalpicturs @ThackerayFilm https://t.co/IvT9ogXlTS

— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) 26 December 2018
इस वजह से विवादों में घिरी ठाकरे की बायोपिक, इन तीन डायलाॅग पर लगा कट

आमिर से अफेयर पर फातिमा ने तोड़ी चुप्पी, किए ये खुलासे

 

Posted By: Vandana Sharma