Ranchi : रांची के रूरल एरियाज में इन दिनों लेवी को लेकर खून बह रहा हैं. इसी मंडे को कर्रा में हुई दो लोगों की हत्या के पीछे लेवी वसूली की ही बात सामने आई है. ऐसी आशंका है कि पीएलएफआई ने इस घटना को अंजाम दिया है. इसके अलावे नगड़ी मर्डर केस को भी लेवी से जोड़कर ही देखा जा रहा है. गौरतलब है कि लेवी वसूली को लेकर पीएलएफआई और झारखंड टाइगर के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. इस बाबत रांची के रूरल एसपी असीम विक्रांत मिंज ने बेड़ो नगड़ी लापुंग और इटकी थाना पुलिस को अलर्ट कर दिया है.

आपस में भिड़ सकते हैं नक्सली
रूरल एसपी असीम विक्रांत मिंज के मुताबिक, कर्रा थाना के नॉर्थ जोन और नगड़ी थाना के साउथ जोन में लेवी वसूली को लेकर पीएलएफआई और झारखंड टाइगर के बीच जंग छिड़ी हुई है। झारखंड टाइगर के अर्जुन ठाकुर गैंग और पीएलएफआई के जेठा कच्छप गैंग के बीच लेवी को लेकर हो रही टकरार से पूरा एरिया डिस्टर्ब होता जा रहा है और ग्रामीण भय और दहशत के एटमॉस्फेयर में जी रहे हैं। कब लेवी वसूली को लेकर नक्सलियों का फरमान आ जाएगा, इसे लेकर ग्रामीणों को के बीच डर बना हुआ है।

निशाने पर कई
सोर्सेज के मुताबिक,  कर्रा थाना एरिया के लोधमा, गोसो, कुर्स एवं लोवागढ़ा और नगड़ी थाना एरिया के ग्रामर बेसला, नगड़ी, प्रेमनगर, कतरपा और जराटोली में रहनेवाले बिजनेसमैन, स्कूल संचालक और पंचायत मेंबर्स को फोन अथवा लेटर भेजकर लेवी देने के लिए धमकी दी जा रही है। इसके पीछे झारखंड टाइगर के अर्जुन ठाकुर का नाम सामने आ रहा है.  नगड़ी थाना के करतरपा जराटोली स्थित विद्यामंदिर के डायरेक्टरसुरेश साहू को झारखंड टाईगर ने लेटर लिखकर व फोन कर लेवी देने को कहा है। साथ ही, लेवी नहीं देने अथवा पुलिस को इंफॉर्म करने पर जन अदालत लगाकर सजा-ए-मौत देने की भी चेतावनी दी गई है।

सम्राट गिरोह से मिला टाइगर
कर्रा थाना एरिया में एक्टिव जयनाथ साव, सम्राट गिरोह का अर्जुन मुंडा उर्फ बंबईया और झारखंड टाइगर का अर्जुन ठाकुर गैंग आपस में मिल गया है, ऐसी इंफॉर्मेशन भी सामने आ रही है। हालांकि इनकी ओर से फिलहाल किसी तरह के हत्याकांड को अंजाम नहीं दिया गया है। लेकिन, इनके द्वारा भेजे जा रहे लेटर व फोन के बाद बिजनेसमैन लेवी देने रहे हैं। इतना ही सहयोग करने के लिए ये ऐसे संगठनों से जुड़ भी रहे हैं.  ऐसे में पीएलएफआई का सब जोनल कमांडर जेठा कच्छप भी अपने को मजबूत बना रहा है। दोनों गैंग के बीच कभी भी वर्चस्व की लड़ाई हो सकती है। इस बाबत पुलिस को अलर्ट रहने को कहा गया है।

Posted By: Inextlive