RANCHI: राजधानी के कोयलांचल कहे जाने वाले खलारी में माओवादियों ने एक बार फिर से दस्तक दी है। खलारी के शहरी इलाकों में नक्सलियों ने दीवार लेखन कर सनसनी फैला दी है। इसके बाद लोगों में दहशत का माहौल है। रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि दीवार लेखन के जरिए इस इलाके में माओवादी अपना खौफ कायम करना चाहते हैं। नक्सलियों की धर-पकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

कोयला कारोबारियों से करते हैं वसूली

रांची खलारी के शहरी इलाके में माओवादियों ने दीवार लेखन कर इलाके में रंगदारी और डकैती करने वालों को जनअदालत लगाकर सजा देने का ऐलान किया है। दीवार पर लेख द्वारा नक्सलियों ने पुलिस को भी खुली चुनौती दी है। इसके साथ ही पुलिस दलाल को सावधान किया है। रांची का खलारी इलाका कोयला को लेकर जाना जाता है। इस इलाके में कई नक्सली संगठन कोयला कारोबारियों से लेवी वसूलते हैं। इलाके में नक्सली संगठन टीपीसी के मजबूत होने की वजह से सबसे बड़ा नक्सली संगठन भाकपा माओवादी कमजोर हुआ था, लेकिन एक बार फिर कुख्यात नक्सली कमांडर मिथिलेश का दस्ता इस इलाके में सक्रिय हुआ है। इसके पीछे भी कोयला को लेकर होने वाली मोटी कमाई ही है।

Posted By: Inextlive