Ranchi : विभिन्न नक्सली संगठनों से जुड़े नौ नक्सलियों ने मंडे को झारखंड पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. खूंटी डिस्ट्रिक्ट के किसान भवन में सीनियर पुलिस अफसरों के समक्ष झारखंड सरकार की सरेंडर नीति नई दिशाएं कार्यक्रम के तहत इन नक्सलियों ने सरेंडर किया है. माओवादी संगठन के दो पीपुल्स लिब्रेशन फ्रंट ऑफ इंडिया के पांच और विलेज रिपब्लिकन के तीन मेंबरों ने अपने हथियारों के साथ सरेंडर किया. नक्सलियों ने छह बंदूक सात पिस्टल दो कार्बाइन तथा दो सौ राउंड कारतूस सौंपा.


ये हैं सरेंडर करनेवालेसरेंडर करनेवाले नक्सलियों में जोनल कमांडर पंकज मुंडा, एरिया कमांडर शंकरन साहू, किशोर मुंडा, शिवनारायण महतो, पंडू पाहन, इंडी पाहन, ब्रिज महतो, राजकुमार महतो और दानियल लकड़ा शामिल हैं। मौके पर चीफ गेस्ट जोनल आइजी एमएस भाटिया, डीआइजी शीतल उरांव, खूंटी एसपी एम तमिल वानन, एसएसपी साकेत कुमार सिंह, खूंटी डीसी राकेश कुमार, सीआरपीएफ कमांडेंट रविंद्र भगत और वेदप्रकाश शामिल थे। सरेंडर करनेवाले सभी नक्सलियों को 50-50 हजार रुपए बतौर प्रोत्साहन राशि दिए गए। पूर्व में सरेंडर कर चुके नक्सली नागेश्वर महतो की पत्नी को भी 50 हजार की राशि दी गई।

Posted By: Inextlive