कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एनडी तीवारी ने हाल ही में रोहित शेखर को अपना बेटा मानने के बाद लखनऊ में उज्जवला शर्मा से शादी कर ली है.


लखनऊ में हुई शादीथर्सडे को एक नाटकीय घटनाक्रम में अचानक यह बात सामने आई कि एनडी तिवारी शादी करने जा रहे हैं. आनन-फानन में यह बात पूरे प्रदेश में फैल गई. मीडिया की मौजूदगी में एनडी तिवारी ने उज्जवला शर्मा को अपनी पत्नी स्वीकार किया. शादी में काफी संख्या में लोग पहुंचे. 88 साल की उम्र में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी ने उज्जवला शर्मा से शादी की. लखनऊ स्थित अपने आवास पर कुमांउनी रीति रिवाज से उन्होंने उज्जवला शर्मा से शादी की और उन्हें अपनी पत्नी स्वीकार किया.अदालत का लिया सहारा


एनडी तिवारी कांग्रेस के दिग्गज नेता होने के अलावा उत्तरप्रदेश और उत्तरखंड के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. अरुणाचल प्रदेश के गवर्नर के रूप में भी उन्होंने अपनी सेवाएं दी हैं. रोहित शेखर द्वारा खुद को उनका पूत्र होने का दावा करने के बाद एनडी तिवारी का विवाद सार्वजनिक हो गया था. रोहित शेखर ने अपनी मां उज्जवला शर्मा को उनका वैवाहिक अधिकार दिलाने और खुद को पुत्र के रूप में स्वीकार करवाने के लिए अदालत का सहारा लिया था. मची हलचल

6 साल तक चले मामले के बाद कुछ दिन पहले ही एनडी तिवारी ने रोहित को अपना बेटा स्वीकार किया था. इसी के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि देर सबेर उज्जवला शर्मा को भी वे अपनी पत्नी स्वीकार कर लेंगे. उत्तराखंड में हलचल. उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में शादी के सात फेरे लेने की खबर जैसे ही उत्तराखंड पहुंची यहां हलचल मच गई. सभी एक दूसरे से इसका अपडेट लेने में जुट गए. मीडियाकर्मियों के यहां राजनेताओं के फोन आने लगे. सभी इस खबर की पुष्टि करना चाह रहे थे.

Posted By: Subhesh Sharma