यूपीए सरकार को हरा कर पॉवर में आयी नरेंद्र मोदी की एनडीए सरकार को आज लगता है कि पाकिस्तान ने जब भारतीय सैनिक हेमराज और सुधाकर सिंह का सिर काटा था तब मनमोहन सिंह सरकार ने उस पर सही स्टैंड लिया था. ऐसा उसने इस केस पर सरकार के रुख को जानने के लिए फाइल आईपीएल के जवाब में जाहिर किया है.


जब ये खबर आयी थी कि पाकिस्तानी सोल्जर्स ने इंडियन सोल्जर्स हेमराज सिंह और सुधाकर सिंह के सिर काट कर उन का मर्डर कर दिया है तब अपोजीशन में रही बीजेपी ने पार्लियामेंट के अंदर बाहर जम कर हंगामा किया था. बीजेपी की स्पोक्स पर्सन रहीं सुषमा स्वराज ने पार्लियामेंट में कहा था कि इंडिया को एक के बदले 10 पाक सोल्जर्स के सिर लाने चाहिए. वहीं एक इलेक्शन रैली में इन दिनों प्राइम मिनिस्टर बन चुके नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जब पाक हमारे सोल्जर्स का सिर काट रहा था तब इंडिया में उनके पीएम को चिकन बिरयानी खिलाई जा रही थी. उन्होंने ये भी कहा था कि यूपीए सरकार में पाकिस्तान को सबक सिखाने की करेज नहीं है.
अब जबकि बीजेपी खुद पॉवर में है तब उसके सुर बदल गए हैं और वो उसी कमजोर यूपीए सरकार की बातों और एक्शंस को ही जस्टिफाई कर रही है. एनडीए सरकार ने ना सिर्फ सुप्रीम कोर्ट में सरकार की ओर से फाइल एक एफीडेविट फॉरमर प्राइम मिनिस्टर मनमोहन सिंह और फॉरेन मिनिस्टर सलमान खुर्शीद के स्टेटमेंटस को ही रिपीट किया है बल्कि उसने यूपीए के पाकिस्तान को दी गयी उस वार्निंग को रूड तक कह दिया है जिसमें कहा गया था कि ऐसे एक्शन के बाद पाकिस्तान को ये नहीं समझ लेना चाहिए कि इससे दोनों कंट्रीज के बीच बिलेट्रल टाईज पर इसका इफेक्टी नहीं पड़ेगा और इन्हें इग्नोर कर दिया जाएगा. हेमराज और सुधाकर सिंह के साथ हुए इस इंसीडेंट के बारे में एनडीए सरकार क्या कर रही है ये जानने के लिए सुप्रीम कोर्ट में फाइल आईपीएल के बारे फॉरेन मिनिस्ट्री ने अपने एफिडेविट में ये भी कहा है कि इस तरह किसी दूसरी कंट्री के अगेंस्ट एक्शन लेने के लिए आईपीएल फाइल नहीं की जा सकती.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth