-यूपीएससी ने एनडीए 2019 परीक्षा का किया आयोजन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: यूपीएससी ने नेशनल डिफेंस एकेडमी एंड नवल एकेडमी एग्जाम 2019 का आयोजन रविवार को किया. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया. समय 10 से 12:30 एवं 02 से 04:30 बजे के बीच था. इसमें परीक्षार्थियों से मैथमेटिक्स और जनरल एबिलिटी टेस्ट से जुड़े सवाल पूछे गए. प्रश्न पत्र का स्तर इंटर लेवल का था. आजमगढ़ से परीक्षा देने आए अंकित जायसवाल ने बताया कि वह पहली बार परीक्षा देने आए हैं. लेकिन उन्हें प्रश्न पत्र कठिन नहीं लगा.

मैथमेटिक्स व जनरल एबिलिटी के सवाल

कौशाम्बी के अंकित पांडेय ने बताया कि मैथमेटिक्स के प्रश्न पत्र में 120 सवाल 300 अंकों के पूछे गए थे. कहा कि जिनकी तैयारी अच्छी थी. उनके लिए पेपर आसान रहा. गाजीपुर से आए श्रवण ने कहा कि जनरल एबिलिटी टेस्ट में 150 सवाल 600 अंक के पूछे गए. इसमें इंग्लिश, फिजिक्स, केमेस्ट्री, हिस्ट्री, बायोलॉजी आदि के सवाल शामिल रहे. सलोरी से बिशप जॉनसन ग‌र्ल्स स्कूल एंड कॉलेज ब्लॉक बी मिशन रोड कटरा में परीक्षा देने आए प्रदीप भारतीय ने कहा कि जनरल एबिलिटी में शामिल इंग्लिश के 50 सवाल पूछे गए. उनका कहना था कि एकमात्र यही ऐसा पोर्शन था जो परीक्षा में शामिल इंटर लेवल के अभ्यर्थियों को थोड़ा कठिन लगा.

एक नजर में

76 केन्द्रों पर किया गया परीक्षा का आयोजन

32,167 थे रजिस्टर्ड परीक्षार्थी

19,694 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

900 अंकों का एसएसबी टेस्ट व इंटरव्यू होगा रिजल्ट आने के बाद

10 केन्द्रों पर हुई यूपीएसईई की परीक्षा

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी की यूपीएसईई 2019 परीक्षा का आयोजन रविवार को प्रयागराज जनपद में किया गया. यह परीक्षा 10 परीक्षा केन्द्रों पर तीन शिफ्ट में करवाई गई. इसमें शिफ्ट वन की परीक्षा 09 से 11, शिफ्ट टू की परीक्षा 11:30 से 2:30 तथा शिफ्ट थ्री की परीक्षा 03 से 05:30 बजे के बीच करवाई गई. इस परीक्षा के नोडल कोआर्डिनेटर आईईआरटी डायरेक्टर डॉ. विमल मिश्रा ने बताया कि शिफ्ट वन में 1120 परीक्षार्थियों में 1012, शिफ्ट टू में 8437 परीक्षार्थियों में 7849 तथा शिफ्ट थ्री की परीक्षा में 982 परीक्षार्थियों में 818 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.

Posted By: Vijay Pandey