- आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ की मॉक ड्रिल में सब हुए पास

GORAKHPUR: नदियों का जलस्तर बढ़ता देख जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। 11वीं वाहिनी एनडीआरएफ व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त सहयोग से 12 जुलाई से 18 जुलाई तक गोरखपुर की सात तहसीलों में बाढ़ आपदा प्रबंधन के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान लोगों को ट्रेनिंग देने के साथ-साथ जागरूक किया जाएगा। इसी क्रम में सोमवार को राप्ती नदी के तट पर ग्राम कालेसर मोक्षधाम फोरलेन के पास मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। सहजनवां के ईओसी द्वारा ग्राम कॉलेज के नजदीक राप्ती नदी में एक बोट के कुछ ग्रामीणों समेत डूब जाने की सूचना एनडीआरएफ व अन्य कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना मिलते ही सभी एजेंसियां हरकत में आ गईं और सभी को रेस्क्यू कर लिया गया। इस मौके पर सहजनवां तहसील की एसडीएम सरनीत कौर ब्रोका, निरीक्षक डीपी चंद्रा, अनिल चौधरी, कानूनगो समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive