- आल इंडिया इंटर रेलवे हैंडबाल कॉम्प्टीशन

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : मेजबान एनई रेलवे का विजयी अभियान जारी है. आल इंडिया इंटर रेलवे हैंडबाल ब्वॉयज एंड ग‌र्ल्स कॉम्प्टीशन के दूसरे दिन एनई रेलवे ने दोनों ही कैटेगरी में शानदार जीत दर्ज कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली. एनई रेलवे स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन की ओर से सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में आल इंडिया इंटर रेलवे हैंडबाल कॉम्प्टीशन खेला जा रहा है. जिसमें ब्वॉयज की 9 और ग‌र्ल्स की 5 टीम जीत के लिए अपना दम दिखा रही हैं.

कुसुम के खेल से जीता एनई रेलवे

सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में सैटर्डे को कॉम्प्टीशन के दूसरे दिन ब्वॉयज एंड ग‌र्ल्स कैटेगरी के कई मैच खेले गए. ब्वॉयज कैटेगरी में एनई रेलवे, गोरखपुर और आरसीएफ कपूरथला के बीच खेला गया. जिसमें गोरखपुर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कपूरथला को 25-10 से हरा दिया. गोरखपुर की ओर से शमशेर, सुनील और मनीष ने 5-5 गोल किया. अश्विनी ने 4 और यशवंत ने 6 गोल किया. वहीं डीएलडब्ल्यू, वाराणसी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पश्चिम रेलवे, मुंबई को 33-14 से हरा दिया. वाराणसी की ओर से सलमान ने 16 और मंजीत ने 7 गोल किया. वहीं डीएलडब्ल्यू, वाराणसी ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, विलासपुर को 2014 से हरा दिया. दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद ने उत्तर रेलवे दिल्ली को 26-19 से हराया. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, विलासपुर ने मध्य रेलवे, मुंबई को 16-4 से हरा दिया. वहीं ग‌र्ल्स कैटेगरी में एनई रेलवे, गोरखपुर ने पश्चिम रेलवे, मुंबई को 18-6 से हरा दिया. एनई रेलवे की ओर से कुसुम ने 8, मंजुला पाठक ने 4 गोल किया. वहीं पश्चिम रेलवे, मुंबई ने एकतरफा मुकाबले में मध्य रेलवे, मुंबई को 12-0 से हरा दिया. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने दक्षिण मध्य रेलवे को 26-16 से हरा दिया.

Posted By: Syed Saim Rauf