-आगे की निकलने की होड़ में लगे रहे सिटी के स्कूल

-हर स्कूल ने सबसे बेहतर रिजल्ट को लेकर ठोंका दावा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: आईसीएसई और आईएससी के रिजल्ट में स्कूलों के बीच आगे निकलने की होड़ मची रही. सिटी के सभी स्कूल खुद को बेस्ट साबित करने में जुटे रहे. सेंट जोसफ कॉलेज में 12वीं बोर्ड परीक्षा में स्कूल टॉपर का खिताब वरुल श्रीवास्तव के नाम रहा. वरुल ने 98.75 प्रतिशत अंक साइंस वर्ग में हासिल किए. दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: अनुराग श्रीवास्तव 98.25 और कान्हा मिश्रा 97 प्रतिशत के साथ रहे. वहीं कॉमर्स कैटेगरी में विनायक तिवारी ने 90.50 प्रतिशत, विनायक अग्रवाल 87 प्रतिशत और जीवन ने 86.75 प्रतिशत रहा. स्कूल का ओवरऑल पासिंग प्रतिशत 98 प्रतिशत रहा. जबकि ब्वॉयज हाईस्कूल में दसवीं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा. जबकि 12वीं में विज्ञान वर्ग का परिणाम शत-प्रतिशत रहा. यहां मो. मुज्जिमल ने 12वीं में स्कूल टॉप किया. जबकि विभव चन्द्रा ने 97.8 प्रतिशत अंक हासिल करके स्कूल में दूसरा स्थान प्राप्त किया.

बिशप जॉनसन का 12वीं में 92 प्रतिशत

बिशप जॉनसन स्कूल एंड कॉलेज में 12वीं का ओवरऑल रिजल्ट 92 प्रतिशत रहा. स्कूल के मो. जिया ने 92.75 प्रतिशत अंक हासिल करके स्कूल टॉपर का खिताब हासिल किया. दूसरे नंबर पर मिहिर श्रीवास्तव 91.50 प्रतिशत अंक के साथ रहे. वहीं तीसरी पोजीशन माज को मिली. उन्होंने 12वीं बोर्ड परीक्षा में 91 प्रतिशत अंक हासिल किए. स्कूल के प्रिंसिपल विशाल सिंह ने सभी सफल स्टूडेंट्स को बधाई दी. मैरी लूकस स्कूल एंड कॉलेज का रिजल्ट भी शानदार रहा. स्कूल के अभिनव यादव ने 92 प्रतिशत, अभिषेक अग्निहोत्री ने 92, रिशिता सिंह ने 91 और शाश्वत यादव ने 89 प्रतिशत अंक हासिल किए. वहीं दसवीं में स्कूल के छात्र मो. शादाब ने 89.4 प्रतिशत, सुमित कुमार दूबे ने 89.4 प्रतिशत अंक हासिल किए. ग‌र्ल्स हाईस्कूल का रिजल्ट भी इस बार शानदार रहा. 12वीं में स्कूल की ओवरऑल टॉपर में पहली पोजिशन पर सिमरन वलेचा 98 प्रतिशत अंक के साथ रहीं. जबकि दूसरी और तीसरी पोजीशन पर नितिका वर्मा 97.50 और काव्या अरोरा 97.25 प्रतिशत के साथ रही. स्कूल की प्रिंसिपल रेव्ह. डॉ. विनीता इसूबियस ने सभी सफल स्टूडेंट्स को बधाई दी. सेंट मेरीज कॉन्वेंट इंटर कॉलेज की बात की जाए तो यहां पर वेदिका पांडेय ने 99 प्रतिशत अंक हासिल करके स्कूल टापर के साथ ही सिटी टापर का खिताब भी अपने नाम किया. जबकि साइंस ग्रुप में 98 प्रतिशत के साथ स्मृति त्रिपाठी फ‌र्स्ट, स्वर्णिम अग्रवाल 97.5 सेकंड, थर्ड पोजीशन पर इशा और श्रुति त्रिपाठी 97 प्रतिशत अंक के साथ रही. वहीं कॉमर्स वर्ग में नित्यांशी शर्मा ने 97 प्रतिशत और ह्यूमैनिटीज में वेदिका पाण्डेय ने 99 प्रतिशत, कात्यायनी सिंह 98 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में पोजीशन हासिल की.

Posted By: Vijay Pandey