रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने निफ्ट के जरिये ट्रांसफर होने वाले फंड के समय को लेकर कुछ नये नियम जारी किये हैं। ये नियम जल्‍द ही लागू हो जायेंगे। नये नियमों के लागू होने के बाद निफ्ट के जरिये पैसा ट्रांसफर होने में लगने वाले समय में कटौती आयेगी। यानी फंड पहले की अपेक्षा जल्‍दी ट्रांसफर होगा। इसके लिये आरबीआई नये बैच बना रहा है।


आरबीआई ने निफ्ट मैकेनिज्म में बदलावरिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ऑनलाइन मनी ट्रांसफर जो कि नेशनल इलेक्ट्रानिक फंड ट्रांसफर यानी निफ्ट मैकेनिज्म में कुछ बदलाव करने वाली है। निफ्ट के जरिये एक घंटे में पैसा ट्रांसफर हो जाता था जिसे घटाकर अब मात्र तीस मिनट कर दिया जायेगा। दस जुलाई से आरबीआई हर दिन निफ्ट सिस्टम के लिये 11 सेटलमेंट बैच करेगी। एक बैंक एकाउंट से दूसरे बैंक एकाउंट में निफ्ट के जरिये पैसा ट्रांसफर करने में अभी 12 घंटे का वक्त लगता है। ये काम सुबह 8 बजे से शात 7 बजे तक 12 बैचों में किया जाता है। अब बैच को डबल किया जा रहा है। यानी अब 23 बैचों में काम होगा। ऐसे काम करता है निफ्ट मैकेनिज्म
आरबीआई ने बैंको से अपने प्रोसेसिंग सिस्टम को अपडेट करने के लिये कहा है। आरबीआई चाहता है कि नये सिस्टम के जरिये पैसा हर आधे घंटे में ट्रांसफर होना चाहिये। निफ्ट सिस्टम के तहत कस्टमर द्वारा फंड ट्रांसफर की रिक्वेस्ट दी जाती है। बैंक की ब्रांच इसे पोलिंग सेंटर भेजती है। जहां से इसे आरबीआई के निफ्ट क्लियरिंग सिस्टम में भेजा जाता है। आरटीजीएस यानी रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट के जरिये पैसा ट्रांसफर उसी समय हो जाता है जबकि निफ्ट के जरिये पैसा ट्रांसफर होने में समय लगता है।

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra