अमेरिका में इस वर्ष होने वाले प्रेसीडेंसिअल इलेक्शन में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से हाथ अजमाने की कोशिश कर रहे रिक सांतोरूम के स्वेटर को मिल रही जबर्दस्त प्रशंसा के बीच टाइम मैगजीन ने दुनिया की टाप 10 पालिटिकल क्लादिंग्स की लिस्ट जारी की.


अपनी जादुई पर्सनालिटी के लिए दुनियाभर में मशहूर देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की वर्ल्ड फेमस ‘नेहरू जैकेट’, क्यूबा के कम्युनिस्ट नेता फिदेल कास्त्रो का ट्रैक सूट और चीन के एक्स प्रेसीडेंट माओ त्से तुंग के ‘सफारी सूट’ को अमेरिका की डिस्टिंग्विस्ड मैगजीन टाइम ने दुनिया के 10 टाप पालिटिकल क्लादिंग  में शामिल किया है.

इस सूची में उत्तर कोरिया के ‘डियर लीडर’ किम जोंग के सफारी सूट और काले चश्मे को चौथे, अमेरिका के फार्मर प्रेसीडेंट जिमी कार्टर के आगे से खुलने वाले स्वेटर ‘कार्डिगन’ को पांचवें और चीनी नेता माओत्से तुंग के फेमस ‘माओ सूट’ को छठे स्थान पर रखा है.
टाइम ने ‘चाचा नेहरू’ की जैकेट को इस सूची में सातवें नम्बर पर जगह दी है. टाइम ने उनके बारे में लिखा, ‘‘कुछ नेता अपनी फेवरेट ड्रेसिंग को पापुलर बनाते हैं जबकि कुछ चुनिंदा नेता ऐसे होते हैं जिनके कपड़े का नाम उनके नाम से जुड़ जाता है.’’

Posted By: Divyanshu Bhard