Gorakhpur : मोहल्ले में किसी लड़की से प्यार हो जाए तो सामने मुश्किलों का पहाड़ खड़ा नजर आता है. कलेजे को छलनी करने वाले ताने सुनकर सुबह और शाम होती है. लेकिन जब प्यार को कोई मुकाम मिल जाए तो खुशियों का समंदर सामने होता है. हर साल ऐसी ही खुशियां लेकर करवाचौथ आता है. बेशुमार सपनों के पंख लगाकर शिवपुर सहबाजगंज मोहल्ले के अनिल और सन्नो के घर चांद आएगा. प्यार का घूंघट उठाकर अनिल अपने हाथों से सन्नो को पानी पिलाकर व्रत तोड़ेंगे. अनिल कोई प्यारा सा गिफ्ट देकर सन्नो को सरप्राइज करेंगे.


फैमिली मेंबर्स के साथ इंज्वाय करेंगे करवाचौथसन्नो ने बताया कि इसके पहले वह करवाचौथ का व्रत नहीं रहती थीं। लेकिन मोहल्ले में मंदिर पर होने वाले प्रोग्राम में वह जरूर शरीक होती थी, लेकिन इस साल वह करवाचौथ का व्रत शुरू करेंगी। इसके लिए अनिल और फैमिली मेंबर्स से इजाजत मिल गई है। करवाचौथ का व्रत तोडऩे के बाद सन्नो अपने फैमिली मेंबर्स के साथ इंज्वाय करेंगी। वाइफ के पहले व्रत पर अनिल क्या गिफ्ट देंगे, उन्होंने यह बताने से मना कर दिया। प्यार की हुई जीत
सन्नो और अनिल के बीच शादी 2004 में हुई। 18 मई 2004 को दोनों ने कोर्ट मैरिज किया। उसके एक मंथ बाद घर वालों को मना लिया। फिर 18 जून को दोनों की अरेंज मैरिज हो गई। आईनेक्स्ट से अपने दिल की बातें शेयर करते हुए अनिल और सन्नो ने बताया कि सन्नो आठवीं में पढ़ रही थी तब अनिल हाईस्कूल में थे। दोनों ने एक दूसरे को बचपन से देखा था, लेकिन इस बात का कतई अंदाजा नहीं था कि तरुणाई में आंखें चार हो जाएंगी। एक दिन का छोटा सा दीदार प्यार में बदल गया। सभी के तरह इन दोनों के प्यार के बीच भी कई दीवार बनाने की कोशिशें की गईं लेकिन आखिरकार उनके प्यार की जीत हुई।

Posted By: Inextlive