नेपाल में अब 2000 500 और 200 रुपये के भारतीय नोट नहीं चलेंगे क्योंकि सरकार ने इनपर बैन लगा दिया है। इससे भारत में काम करने वाले नेपाली नागरिक और नेपाल में भारतीय टूरिस्ट को काफी समस्याएं होंगी।

काठमांडू (पीटीआई)। नेपाली सरकार ने 2,000 रुपये, 500 रुपये और 200 रुपये के भारतीय नोटों के उपयोग पर अपने देश में प्रतिबंध लगा दिया है। काठमांडू पोस्ट ने सूचना एवं संचार मंत्री गोकुल प्रसाद बास्कोटा के हवाले से बताया कि सरकार ने लोगों से 100 रुपये से अधिक भारतीय बैंक नोटों को रखने या ले जाने से बचने के लिए कहा है क्योंकि उनपर नेपाल में प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह निर्णय भारत में काम कर रहे नेपाली मजदूरों के साथ-साथ नेपाल जाने वाले भारतीय पर्यटकों को भी प्रभावित कर सकता है। 2016 में भारत सरकार ने नोटबंदी के बाद 2,000 रुपये, 500 रुपये और 200 रुपये के नोट पेश किए थे। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, लोग नेपाली बाजार में लगभग दो वर्षों से नए भारतीय नोटों का उपयोग कर रहे थे।
पुराने नोट बैन होने के बाद जारी हुए नए नोट
गौरतलब है कि 8 नवंबर, 2016 को प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी ने रात आठ बजे नोटबंदी की घोषण की थी। देर रात 12 बजे के बाद पूरे देश में 500 और 1000 के नोट बैन हो गए थे। केन्द्र ने जनता से दो दिन का समय मांग कर 2000 और 500 रूपये के नए नोट जारी किए थे। आरबीआई ने 200 और 50 के नए नोट भी जारी किए गए। जारी किए गए 2000 और 500 के नए नोटों में काफी मंगल यान से लेकर स्वच्छ भारत अभियान के प्रतीक गांधी जी के चश्मे का भी प्रयोग किया गया। नोट के जरिए देश को स्वच्छ रखने की अपील की गई।

फाइव स्टार 'गुंडा' नेपाल में! बॉर्डर घेराबंदी के बाद भी पुलिस खाली हाथ

 

Posted By: Mukul Kumar