नेपाल में संसदीय और प्रांतीय विधानसभा चुनावों के लिए हुए मतदान के बाद वोटों की गिनती शुरू हो गई है। अब तक मतगणना में इस देश में वामपंथ की लहर देखी जा रही है। वाम गठबंधन 30 में से 26 सीटों पर कब्जा जमा चुका है। वहीं नेपाली कांग्रेस के पाले में महज तीन सीटें ही आई हैं। एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गई है।


प्रांतीय विधानसभाओं में भी सीपीए-यूएमएल आगेनेपाल के चुनाव में सीपीएन-यूएमएल पार्टी को 18 और सीपीएन (माओवादी) को आठ सीटें मिलीं हैं। सीपीएन-यूएमएल 44, सीपीएन (माओवादी) 18 और नेपाली कांग्रेस (एनसी) 12 सीटों पर आगे चल रही है। काठमांडू जिले की 10 संसदीय सीटों में से सीपीएन-यूएमएल ने तीन जबकि एनसी ने दो सीटों पर जीत हासिल की। 2013 में हुए चुनाव में एनसी ने काठमांडू की 10 में से आठ सीटों पर विजय पताका लहराया था। प्रांतीय विधानसभाओं में भी सीपीए-यूएमएल प्रतिद्वंद्वियों पर भारी है। यह पार्टी 12 सीटें जीत चुकी है। वहीं सीपीएन (माओवादी) और एनसी को क्रमश: आठ व तीन सीटें मिली हैं।एक सींग वाला गैंडा नेपाल से बहकर भारत पहुंचानेपाल में चुनाव पर संयुक्त राष्ट्र ने जताई खुशी
वाशिंगटन : नेपाल में दो चरणों में शांति से संपन्न हुए चुनाव के लिए संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने लोगों को बधाई दी है। उन्होंने आशा जताई कि चुनाव के बाद नेपाल में संघीय ढांचे की स्थापना हो सकेगी।नेपाल के जरिये भी इंडिया को घेरने में जुटा चीन

Posted By: Satyendra Kumar Singh