GORAKHPUR : नेपाल में इंडियन करेंसी पर रोक लगने से अब नेपाली करेंसी की तस्करी होने लगी है. गोरखपुर के कस्टम डिपार्टमेंट ने वाराणसी में सोने का बिजनेस करने वाले दो लोगों के पास से 75 लाख की नेपाली करेंसी बरामद किया है. यह बरामदगी फ्राइडे इवनिंग चिलुआताल एरिया के मानीराम के पास लग्जरी कार से हुई है. दोनों के खिलाफ केस दर्ज करके कस्टम डिपार्टमेंट कार्रवाई कर रहा है. इसके पहले दो जून को कस्टम डिपार्टमेंट ने तस्करी का चाइनीज सेब बरामद किया था.


सोने की खरीद फरोख्त में हो रहा यूज कस्टम अफसरों ने बताया कि नेपाल में इंडियन करेंसी के चलन पर रोक लगा दी गई है। इसलिए इंडिया में आकर बिजनेस करने वाले नेपाली भी नेपाली करेंसी की डिमांड करने लगे हैं। नेपाल से वाराणसी जाकर कुछ बिजनेसमैन गोल्ड का कारोबार करते हैं। टूरिस्ट हब होने से वहां गोल्ड का अच्छा बिजनेस होता है। नेपालियों से सोना खरीदने वाले वाराणसी के बिजनेसमैन उनको नेपाली करेंसी नहीं दे पाते हैं। इसलिए वाराणसी के बिजनेसमैन भैरहवा में इंडियन करेंसी को चेंज कराकर नेपाली करेंसी वाराणसी ले जाते हैं। फ्राइडे इवनिंग कस्टम डिपार्टमेंट ने चिलुआताल एरिया के मानीराम के पास लग्जरी कार से वाराणसी जा रहे अनिल गुप्त और कन्हैया वर्मा को पकड़कर नये खेल का खुलासा किया है। राजू दाई दिलाता है नेपाली करेंसी
गोल्ड के बिजनेस से जुड़े अनिल और कन्हैया ने कस्टम अफसरों को बताया कि वाराणसी के अहमद कमर अंसारी के साथ मिलकर वे लोग नेपाली करेंसी का कारोबार करते हैं। भैरहवा में रहने वाला राजू दाई उनको करेंसी एक्सचेंज कराकर देता है जिसको वाराणसी ले जाने पर अलग से लाभ मिलता है। पकड़े गए लोग चौथी बार नेपाली करेंसी लेकर वाराणसी जा रहे थे लेकिन मुखबिर की सूचना पर सहायक आयुक्त बीएन राय, इंस्पेक्टर आरपी सिंह और अमरदीप की टीम ने करेंसी ले जा रहे लोगों को पकड़ लिया। "नेपाली करेंसी ले जाने वाले दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। उनके पास से मिली करेंसी और कार को सीज कर दिया गया है."बीएन राय, सहायक आयुक्त, कस्टम डिपार्टमेंट गोरखपुर

Posted By: Inextlive