करीब 600 अभ्यर्थी पुर्नपरीक्षा में हुए शामिल

ALLAHABAD: सीबीएसई की ओर से आयोजित होने वाली यूजीसी नेट 2018 की पुर्न परीक्षा रविवार को केन्द्रीय विद्यालय न्यू कैंट में आयोजित हुई। पुर्न परीक्षा के लिए बोर्ड की तरफ से 840 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। जिसमें से करीब 600 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इस बारे में सीबीएसई की इलाहाबाद रीजन की डायरेक्टर श्वेता अरोड़ा ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हुई। गौरतलब है कि 8 जुलाई को सीबीएसई की तरफ से यूजीसी नेट 2018 का आयोजन हुआ था। इस दौरान एसपी कान्वेंट स्कूल में सेकेंड पेपर में प्रश्नपत्र देरी से बांटे जाने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद सीबीएसई ने एसपी कान्वेंट सेंटर के सेकेंड पेपर को निरस्त कर दिया था। सीबीएसई की ओर से उक्त सेंटर के अभ्यर्थियों के लिए सेकेंड पेपर का फिर से रविवार को आयोजन हुआ था।

Posted By: Inextlive