इस बार पोलिंग बूथ तो दूर आसपास भी पार्टी को दर्शाने वाले कपड़े पहन कर कार्यकर्ता और कैंडीडेट्स नहीं जा सकेंगे.


ऐसा करते पाए जाने पर कार्यकर्ता को तो बंद कर दिया जाएगा, वहीं कैंडीडेट की शिकायत आयोग से की जाएगी। पार्टी रंगों पर रोकपूर्व के चुनावों में पार्टी की झलक वाले कलरफुल कपड़े, टीशर्ट, साड़ी पहन कर पार्टी वर्कर्स घूमते रहते थे। पोलिंग एजेंट्स भी लोगों को पार्टी की ओर अटै्रक्ट करने के लिए कपड़े पहनते थे। कैंडीडेट्स भी वर्कर्स को पार्टी के रंगो वाली टीशर्ट और साडिय़ां पहन कर आने को कहते थे, जिससे प्रचार हो सके। लेकिन, अब ऐसा करने पर इलेक्शन कमीशन ने रोक लगा दी है। पार्टी साडिय़ां जिन पर पार्टी के सिंबल को दिखाने वाले बॉर्डर हों, सिंबल की शर्ट, टी शर्ट व पार्टी के रंग के कपड़े पहनने की इजाजत नहीं है।

Posted By: Inextlive