नेटफ्लिक्‍स की ऑनलाइन वीडियो स्‍ट्रीमिंग सर्विस अब भारत में भी शरू हो गई हैं। यह वीडीयो स्‍ट्रीमिंग चीन को छोड़कर लगभग हर बडे देशों में है। नेट पर मूवी और टीवी शो देखने वाले इसका बेसब्री से भारत आने का इंतजार कर रहे थे। इसके जरिए आप अपने कंप्यूटर और फोन पर हाई क्‍वालिटी फिल्‍में और टीवी शो का आनंद उठा सकेंगे।


क्या है नेटफिलक्सनेटफ्लिक्स एप के जरिए आप लाइव वीडीयो स्ट्रीमिंग, ऑन डिमांड टीवी शो और फिल्में देख सकते हैं। इस पर हिन्दी और अंग्रेजी मिलाकर 35,000 से भी ज्यादा टीवी शो और फिल्मों का जखीरा है। यह सब कुछ आप अपने कंप्यूटर्स, एंड्रायड स्मार्ट फोन, आईफोन, आईपैड, विंडोज फोन और स्मार्ट टीवी पर देख सकेंगे।सब्सक्रिप्शन प्लान एक नजर


नेटफ्लिक्स ने भारत के लिए तीन सब्सक्रिप्शन प्लान बनाए हैं। पहला बेसिक प्लान जो 500 रुपये प्रति माह हैं, दूसरा स्टैंडर्ड प्लान जो 650 रुपये प्रति माह हैं और तीसरा प्रीमियम प्लान जो 800 रुपये प्रति माह हैं। यह सभी प्लान अलग-अलग सुविधा दे रहे हैं। बेसिक प्लान में आपको एसडी क्वालिटी में वीडियो देखने को मिलेगा, स्टैंडर्ड प्लान में एचडी और प्रिमियम प्लान में अल्ट्रा एचडी वीडियो देख सकेंगे। बेसिक प्लान में सिर्फ एक स्क्रीन पर वीडियो देख सकेंगे जबकि स्टैंडर्ड पर दो स्क्रीन और प्रीमियम प्लान पर चार स्क्रीन पर वीडियो देख सकेंगे।जरूरी है कम से कम 512 kbps इंटरनेट स्पीड

इस सर्विस की सुविधा लेने के लिए डिवाइस में इंटरनेट होना जरूरी हैं। वीडियो की क्वालिटी इंटरनेट स्पीड पर निर्भर रहेगी। एसडी क्वालिटी में विडियो देखने के लिए 3 mbps की स्पीड होनी चाहिए, वही एचडी के लिए 5 mbps और अल्ट्रा एचडी के लिए 25 mbps की स्पीड होनी चाहिए। इसमें आप अपनी बैंडविथ यूसेज को भी कंट्रोल कर सकते हैं। यह आप विडियो की क्वालिटी को लो या मिडियम में बदलकर कर सकते हैं। इससे आपका डाटा कम खर्च होगा। साधारण वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए कम से कम 512 kbps स्पीड जरूरी है।एक महीने का फ्री  ट्रायलइस सुविधा के लिए आपको सिर्फ नेटफ्लिक्स पर साइन इन करना हैं, जिसके बाद आपको सुविधा मिलने लगेगी। शुरुआत में यह एप आपको एक महीने का फ्री ट्रायल ऑफर कर रहा है। एक महीने बाद यह आपसे निर्धारित फीस मांगेगा। अगर आप यह फीस देते हैं तो आप इसकी सुविधा का लाभ ले सकेंगे।

Posted By: Satyendra Kumar Singh