-कमिश्नर अनुपम सुमन ने दिए पटना सिटी एप में बदलाव के निर्देश

PATNA: अब शहर के लोगों को निगम द्वारा चलाए गए कचरा वाहन का लोकेशन एनड्रायड फोन से प्राप्त हो जाएगा। निगम ने अपने पटना सिटी एप में तकनीकी बदलाव करने का फैसला लिया है। यह बदलाव कमिश्नर अनुपम सुमन के निर्णय के बाद किया गया है। निगम कमिश्नर ने यह कदम शहर के लोगों को अपने घर का कचरा निगम कर्मियों को सहूलियत ढंग से उपलब्ध कराने की दिशा में उठाया है। ऑटो टीपर में हाईटेक टेक्नोलॉजी को लागू करने के बाद कचरा वाहन का समय रहते सही लोकेशन प्राप्त हो जाए और वाहनों को चलाने वाले ड्राइवर के लोकेशन की जानकारी निगम अफसरों को मिल सके। बताते चलें कि पटना सिटी एप पर ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं।

शहर में 400 कचरा कलेक्शन वाहन

नगर निगम ने शहरी क्षेत्र में कचरा कलेक्शन के लिए 400 ऑटो टीपर लगा रखे हैं। हर वार्ड को 5 ऑटो टीपर उपलब्ध कराए गए हैं। कुछ दिनों से नगर निगम कमिश्नर को वार्डो में ऑटो टीपरों के न पहुंचने की शिकायत मिल रही थी। इस समस्या को देखते हुए कमिश्नर अनुपम सुमन ने निर्देश जारी किया कि इन ऑटो टीपर के जीपीएस सिस्टम में ऐसा तकनीकी व्यवस्था लागू किया जाए कि ऑटो टीपर का लोकेशन निगम द्वारा लांच किए गए पटना सिटी एप पर भी नजर आए। इससे एक तरफ जहां निगम के अधिकारी ऑटो टीपर के वार्डो में पहुंचने का समय और कचरा कलेक्शन का सभी ब्यौरा ऑनलाइन जान सकेंगे वहीं उपभोक्ता भी अपने एनड्रायड फोन पर एक क्लिक से अपने वार्ड में आने वाले ऑटो टीपर का सही लोकेशन का आकलन कर पाएंगे। ताकि उन्हें कचरा देने से वंचित होने की समस्या उत्पन्न न हो सके।

Posted By: Inextlive