-टीचर्स, स्टूडेंट्स और पैरेंट्स के बीच बेहतर कम्यूनिकेशन के लिए सेंट जोसफ एडमिनिस्ट्रेशन ने लांच किया एप

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: बच्चों के विकास के लिए जरूरी है कि स्कूल टीचर्स और बच्चों के साथ ही पैरेंट्स के बीच बेहतर कम्यूनिकेशन हो सके. इसी को ध्यान में रखते हुए सेंट जोसफ कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से नया एप तैयार कराया गया है. कालेज के प्रिंसिपल फादर रॉल्फी डिसूजा ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेस करके इसके बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सेंट जोसफ कॉलेज ने स्नैप होमवर्क नाम से ऐसे ही एप की शुरुआत की है. इसके जरिए टीचर्स, स्टूडेंट्स और पैरेंट्स सीधे तौर पर एक दूसरे के साथ बेहतर तरीके से जुड़ सकेंगे. इस ऐप की मदद से स्टूडेंट्स के साथ ही साथ पैरेंट्स से भी बेहतर संवाद हो सकेगा. इस दौरान एप को तैयार करने वाली दिल्ली की कम्पनी से जुड़ी गरिमा शर्मा ने ऐप से जुड़ी कई जानकारियों पर विस्तार से चर्चा की.

सिटी का पहला इंस्टीट्यूशन

यह एप शुरू करने वाला सेंट जोसफ कॉलेज सिटी का पहला इंस्टीट्यूशन है. इसके जरिए ऑडियो, वीडियो, तस्वीरें और मैसेज भी भेजे जा सकेंगे. इसमें टीचर्स आवश्यकता पड़ने पर पैरेंट्स के सिग्नेचर भी ले सकेंगे. ऐप में पूरी तरह से प्राइवेसी रखी गई है. इस दौरान फादर रॉल्फी डिसूजा ने स्कूल में बच्चों के अंदर स्पो‌र्ट्स को लेकर उत्साह बढ़ाने के साथ ही स्कूल में मिलने वाली स्पो‌र्ट्स की फैसेलिटी के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी.

मिल रहे कई सकारात्मक परिणाम

गरिमा शर्मा ने बताया कि यह देश का अनोखा एप है, जिसके बहुत सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं..

-इससे माइक्रो कम्यूनिटी बनने में मदद मिल रही है.

-कॉलेज टीचर्स, स्टूडेंट्स के साथ ही पैरेंट्स को भी जोड़ा जा रहा है, जिससे कम्यूनिकेशन गैप खत्म हो रहा है.

-एप में ई-डायरी है, जिसके जरिए कागज बचाया जा रहा है.

-स्नैप व‌र्ल्ड लाइब्रेरी के माध्यम से टीचर्स और स्टूडेंट्स अपने जानकारियां भी आपस में साझा कर सकेंगे.

Posted By: Vijay Pandey