RANCHI: सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि चीफ सेक्रेटरी नाकाबिल और करप्ट ऑफिसर्स की लिस्ट तैयार करें. वह सबको बर्खास्त करने में एक मिनट भी देर नहीं करेंगे. सीएम वेडनसडे को होटल बीएनआर चाणक्या में दैनिक जागरण के महा अभियान 'और कितना वक्त चाहिए झारखंड कोÓ के संकलन पुस्तक के लोकार्पण समारोह के मौके पर बोल रहे थे.

 

तो कोई नहीं बचाएगा

सीएम ने कहा कि अगर हम अब भी नहीं सुधरे, तो स्टेट को बर्बाद होने से कोई नहीं बचा सकता। अब और वक्त नहीं लगना चाहिए। अगर गलत तरीके से काम होता रहा, तो माइग्र्रेशन  और बढ़ेगा। उन्होंने इस सवाल को प्रासंगिक बताया कि अब और कितना वक्त झारखंड को चाहिए? 

चर्चित होगी पुस्तक

सीएम ने कहा कि 'और कितना वक्त चाहिए झारखंड कोÓ एक चर्चित पुस्तक होगी। उन्होंने सरकार के कामकाज को लेकर मार्गदर्शन की अपेक्षा की।  इस मौके पर एक्स सीएम बाबू लाल मरांडी, एमपी सुबोधकांत सहाय, स्टेट के मिनिस्टर राजेंद्र सिंह, जागरण ग्र्रुप के जीएम मनोज कुमार गुप्ता, दैनिक जागरण के स्टेट हेड कमलेश रघुवंशी, विधानसभा के पूर्व स्पीकर सीपी सिंह, होम मिनिस्ट्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी एनएन पांडेय, पीसीसीएफ सह प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष एके मिश्रा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार हिमांशु शेखर चौधरी, जैप एडीजी कमल नयन चौबे, निगरानी Žयूरो के एडीजी नीरज सिन्हा, आइजी लक्ष्मण सिंह, रांची सिटी एसपी मनोज रतन चोथे सहित कई डिग्निटरीज मौजूद रहे।

 

Posted By: Inextlive