भारतीय मुक्केबाजी को लेकर पिछले डेढ़ साल से चली आ रही रुकावटें आखिरकार गुरुवार को खत्म हो गईं. बॉक्सिंग के लिए नया फेडरेशन बन गया जिसके हेड की पोस्ट के लिए इंडस्ट्रियलिस्ट संदीप जाजोडिया फेडरेशन के हेड चुन लिए गए. उनका कार्यकाल चार वर्ष का होगा. जाजोडिया छत्तीसगढ़ बॉक्सिंग फेडरेशन को रिप्रजेंट करते हैं.

कांफिडेंशियल वोटिंग से हुआ इलेक्शन
बॉक्सिंग इंडिया के चुनाव अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ (एआइबीए) के दो सुपरवाइजर्स की मौजूदगी में कांफिडेंशियल वोटिंग के जरिये हुए. एआइबीए में भारतीय पर्यवेक्षक किशन नरसी ने कहा कि इलेक्शन में 33 यूनिट्स ने भाग लिया. महाराष्ट्र के जय कोवाली को बॉक्सिंग इंडिया का जनरल सेक्रेटरी चुना गया. उन्हें 32 वोट मिले. उनके अलावा दो और लोग मैदान में थे.
एशियन गेम्स में बॉक्सर्स पर कोई फैसला नहीं
असम के हेमंत कुमार कालिता कैशियर चुने गए. उन्होंने दो दूसरे कैंडीडेट्स को 41 वोटों से हराया. दस उपाध्यक्ष और दस सदस्यीय कार्यकारी परिषद की भी ऐलान किया गया. निरसी के साथ विश्व संस्था की कानूनी मैनेजर क्लाइओडन सुपरवाइजर के रूप में मौजूद रहीं. नरसी ने कहा कि अगले हफ्ते साउथ कोरिया में शुरू होने वाले एशियन गेम्स में इंडियन बॉक्सर्सके तिरंगे तले भाग लेने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है.

Hindi News from Sports News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra