PATNA : कंकड़बाग स्थित मेंटर्स एडुसर्व की नई ब्रांच का इनॉगरेशन किया गया। मौके पर संस्थान के डायरेक्टर आनंद जायसवाल बताया कि कंकड़बाग ब्रांच के खुलने से स्टूडेंट्स के बहुमूल्य समय की बचत होगी एवं स्टूडेंट्स को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण पाने के लिए कंकड़बाग एवं निकट क्षेत्रों से बोरिंग रोड जाने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा। जायसवाल खुद स्वयं आईआईटी के एआईआर क्,ख्,ब् को शिक्षण प्रदान किया है, के नेतृत्व में वही गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कंकड़बाग ब्रांच पर भी स्टूडेंट्स को उपलब्ध कराया जाएगा। मेंटर्स के स्टूडेंट्स को अनुशासित वातावरण में समय-समय पर एग्जाम देना, टीचर्स से डाउट क्लीयर करना एवं पाठ्य सामग्री प्रदान की जाती है। मेंटर्स एडुसर्व, 9 मार्च व क्म् मार्च को होने वाली अपनी स्कॉलरशिप सह इंट्रेंस एग्जाम के लिए स्टेट के स्टूडेंट्स को आमंत्रित करता है।

Posted By: Inextlive