CJ ने कचहरी परिसर में नए भवन का किया लोकार्पण

हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति व डिस्ट्रिक्ट के कई न्यायाधीश हुए शामिल

ALLAHABAD: डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीबी भोसले ने नवनिर्मित 25 कोर्ट रूम का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने परिसर में अधिवक्ताओं के नए चैम्बर का शिलान्यास मंत्रोच्चार के बीच किया। चीफ जस्टिस ने सीसीटीवी कैमरा स्थापना नियंत्रण कक्ष का भी उद्घाटन करने के बाद परिसर में पौधरोपण किया। इस दौरान प्रशासनिक जस्टिस शशिकांत गुप्ता, जस्टिस वीके शुक्ला व जिला जज संजय कुमार पचौरी भी उपस्थित रहे।

सीजे को दिया गार्ड ऑफ ऑनर

कचहरी परिसर में नए कोर्ट रूम के उद्घाटन समारोह में पहुंचे इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की अगवानी न्यायिक अधिकारियों मलखान सिंह, प्रेमनाथ, सीजेएम रेशमा प्रवीण व जिला जज एसके पचौरी ने बुके भेंट करके की। इसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जस्टिस रेखा दीक्षित, अभिनव उपाध्याय, केपी सिंह, डीएस त्रिपाठी, आरडी खरे, एसके अग्रवाल, बच्चूलाल, विजय लक्ष्मी, पंकज मित्तल, वीके नारायन, एसपी केसरवानी, अरविंद त्रिपाठी, निबंधक डीके सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान कचहरी परिसर के आसपास सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम रहे। डीएम संजय कुमार व एसएसपी शलभ माथुर भी कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे।

बाक्स

न्यायिक अधिकारियों पर ही समारोह की जिम्मेदारी

जिला न्यायालय में आयोजित समारोह की जिम्मेदारी न्यायिक अधिकारियों पर रही। जिला जज संजय कुमार पचौरी व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेशमा प्रवीण ने एडीजे व एसीजेएम न्यायिक अधिकारियों की टीम गठित की थी। ताकि कार्यक्रम के आयोजन में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो। न्यायिक अधिकारी मलखान सिंह, जीके वैश्य, सुदीप कुमार जायसवाल, प्रेमनाथ, एके शुक्ला, एके रवि, कविता निगम, आस्था श्रीवास्तव, नीलिमा सिंह, कमलेश कुच्छल ने तैयारियों का बराबर निरीक्षण किया।

अधिवक्ता चैम्बर व कोर्ट रूम से कई लाभ

जिला अदालत में अधिवक्ताओं के बैठने व विधि व्यवसाय की समस्या अधिवक्ता चैम्बर के बनने से हल होगी। इसके साथ ही कोर्ट रूम के बन जाने से न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं व कर्मचारियों के साथ ही साथ वादकारियों को भी सुविधा हो जाएगी। कोर्ट का आकार बड़ा होने से न्यायिक कार्य बेहतर ढंग से किया जा सकेगा। न्यायालय परिसर में हुए आयोजन के दौरान जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी व मंत्री कौशलेश कुमार सिंह ने पूर्व प्रशासनिक न्यायमूर्ति, पंकज मित्तल, एडीजे मलखान सिंह को बधाई देते हुए कहा कि उनके प्रयास से ये योजना बनी और उसे साकार रूप चीफ जस्टिस डीबी भोसले व जिला जज एसके पचौरी ने दिया।

Posted By: Inextlive