आपका बच्चा स्कूल के लिए निकले और आपको कहीं पार्क में बैठा हुआ दिखे तो हैरान या परेशान होने की जरूरत नहीं है. दरअसल बच्चों को पर्यावरण की अहमियत समझाने के मकसद से सीबीएसई ने नई मुहिम की शुरुआत की है.


छोटे बच्चे, बड़ी जिम्मेदारीबोर्ड की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक बच्चों की क्लासेज के मुताबिक अलग-अलग जिम्मेदारियां तय की गई हैं। प्राइमरी क्लासेज के लिए स्कूल के क्लासरूम के अलावा आउटर क्लासरूम का आइडिया भी रखा गया है। इसके अलावा उनके लंच बॉक्स को बारीकी से टीचर्स को इंस्पेक्ट करना होगा। वेस्ट चीजों के रियूज या फिर उन्हें खत्म करने की जानकारी भी दी जाएगी। बोर्ड ने यह भी निर्देश दिए हैं कि छोटे बच्चों को पेड़ों की अहमियत समझाने के लिए उन्हें बर्थडे गिफ्ट के तौर पर एक पेड़ गिफ्ट करने की सीख भी टीचर्स को देनी होगी। इसके अलावा उन्हें बिजली बचाने के प्रति भी अवेयर किया जाएगा। इस दौरान घर में लाइट, फैन, टीवी आदि बंद करने की भी हिदायत दी जाएगी।Energy saving trick
बोर्ड की ओर से अपर प्राइमरी क्लासेज के स्टूडेंट्स के लिए अलग से टिप्स दिए गए हैं। इनमें एक वेबसाइट के माध्यम से एनर्जी सेविंग सिखाने की ट्रिक भी बताई गई है। बोर्ड ने इस वेबसाइट का एड्रेस http://www.powermin.nic.in/consumers/safety_instructions.htm#9 भी सर्कुलर में दिया है। इसके अलावा अपर प्राइमरी के बच्चों को पार्क, गार्डन में जाकर ट्री प्लांटेशन, घरों में प्लांट लगाने और उनकी ग्रोथ की रिपोर्ट तैयार करने, जू में जाकर एनिमल्स की एक्टिविटीज को प्वाइंट आउट करने, स्कूल में छोटे पैमाने पर गार्डनिंग करने, पर्यावरण को बचाने के लिए स्टोरी राइटिंग, न्यूजपेपर्स में आने वाले पर्यावरण से जुड़े मुद्दों को समझने और हर मौसम पर नजर रखते हुए पर्यावरण को बेहतर बनाने के गुर सिखाए जाएंगे

Posted By: Inextlive