AGRA:: समय बदल रहा है. टेक्नोलॉजी डेवलप हो रही है. इससे उम्मीद की जाती है कि आने वाला वर्ष-2014 शिक्षा की डगर में तरक्की के डग भरेगा. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कई नए कोर्सेस की सौगात भी स्टूडेंट्स को मिल सकती है.


आईटीआई को सौगातनए साल में आईटीआई में एडमिशन के लिए विकासखंड, तहसील और जनपद स्तर पर सीटें आरक्षित की जाएंगी। तीनों तरह के अभ्यर्थियों के लिए 25-25 प्रतिशत सीटें आरक्षित होंगी। इसके बाद दूसरे जनपदों के अभ्यर्थियों को दाखिला दिया जाएगा। यह फैसला आईटीआई में स्थानीय युवाओं को प्रवेश में प्राथमिकता देने के लिए किया गया है। प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा ने शासनादेश भी जारी कर दिया है। यह नए रोजगार पैदा करेगा।लोकपाल ओबीटीए भगाएगा डर


सीबीएसई ने भी स्टूडेंट्स को कई नई सौगातें दी हैैं। सीबीएसई की ओबीटीए स्कीम स्टूडेंट्स में बैठे पढ़ाई और फेल होने के डर को दूर करेगी। अभी तक स्टूडेंट्स एग्जाम में फेल होने के डर से गलत कर लेते थे। इसलिए सीबीएसई ने नई व्यवस्था लागू की। जो कि स्टूडेंट्स को एग्जाम के दौरान पढऩे के लिए प्रिपेयर करेगी। इसके साथ ही स्टूडेंट्स के लिए आया लोकपाल स्टूडेंट्स के मानसिक उत्पीडऩ को रोक पाएगी.   एप्लीके शन और सोशल मीडिया काफी हेल्प करेगी। ज्यादातर स्कूलों में स्मार्ट क्लासेस दिखेंगी। यूनिवर्सिटी की हालत सुधरेगी  2009 से बंद पड़े पीएचडी फिर से शुरु होने से आशा की नई किरण चमकेगी। इधर, यूनिवर्सिटी कैंटीन और छलेसर कैंपस में कई सुविधाएं लागू करने जा रही है।यहीं होगी जेनेटिक टेस्टिंग, रोबोटिक सर्जरी

आने वाला साल 2014 अपने साथ कई नए सपने लेकर आ रहा है। इन सपनों में एक सबसे बड़ी जरूरत मेडिकल सेक्टर एडवांस होने जा रहा है। आगराइट्स को इलाज के लिए नई मशीनें मिलेंगी, कई नई सुविधाएं मिलेंगी। दूसरे श?दों में कहें तो दिल्ली जैसी मेट्रो सिटी में मिलने वाला ट्रीटमेंट अब आगरा में ही मिलेगा।बढ़ेगा मेडिकल टूरिज्मकई सालों में सिटी में फॉरेन पेशेंट्स की आमद बढ़ी है। लेकिन आने वाला साल बूम साबित होगा। मेडिकल सेक्टर से जुड़े लोगों की मानें तो इस आने वाले साल में  फॉरेन पेशेंट्स को आईवीएफ, कॉस्मेटिक सर्जरी, ज्वाइंट्स रिप्लेसमेंट सर्जरी, नी रिप्लेसमेंट सर्जरी से लेकर फैट की सर्जरी, ब्रेस्ट सर्जरीज आदि की सुविधाएं भी मिलेंगी। होने लगेगी रोबोटिक सर्जरीडायग्नोसिस के लिए बेस्ट मशीनें आएंगी। ब्रेन सर्जरी के लिए लेजर मशीन आएंगी। आर्टीफिशियल ज्वाइंट्स, कॉस्मेकि इंप्लांट्स और रोबोटिक सर्जरी आने की भी संभावना है। हार्ट सर्जरीज होंगी विश्वस्तरीय

अभी तक सिटी के लोग हार्ट प्रॉ?लम्स के लिए दिल्ली भागते हैैं। आने वाले साल में हार्ट सर्जरीज कई बड़े हॉस्पिटल्स में शुरू होने की संभावना है। अभी यहां एक दो ही हार्ट हास्पिटल हैं.अभी तक सिटी में बच्चों के ट्रीटमेंट के लिए प्रॉपर सुविधाएं नहीं थीं। नया साल कई सालों की कमी को पूरा कर देगा। पीडियाट्रिक सर्जरी, पीडियाट्रिक कार्डियक, बच्चों की स्पेशल स्पेशलिटी मिल सकती हैं। शुरू हो जाएगी जेनेटिक टेस्टिंगसिटी के वुड बी पेरेंट्स को जेनेटिक टेस्टिंग की सुविधा मिलेगी। यह सुविधा रेनबो हॉस्पिटल में शुरू हो रही है। जनवरी में इस सुविधा के शुरू होने की संभावना है। इस सुविधा से गर्भ में ही जेनेटिक बीमारियां पता चल जाएंगी। दूसरे-तीसरे महीने में ही जांच के बाद बच्चे के विकार पता चल जाएंगे। यही काम टेस्ट ट्यूब  बेबीज में भी हो सकेगा।एसएन भी हो जाएगा एडवांसएसएन मेडिकल कालेज में भी कई नए बदलाव दिखेंगेे। सर्जरी की सात मंजिला बिल्डिंग तैयार हो जाएगी। यहीं आईसीयू की सुविधा मिलेगी.ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन डिपार्टमेंट शुरू हो रहा है। एमआरआई और कैट स्कैन की सुविधा शुरू होने वाली है.

Posted By: Inextlive