prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ने देश में सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञता बनाने के उद्देश्य से संयुक्त शैक्षणिक और अनुसंधान कायरें के लिए कई प्रतिष्ठित कंपनियों को आमंत्रित किया है. इसके लिए संस्थान द्वारा इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में एक दिवसीय उद्योग-अकादमी सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमे कई प्रतिष्ठित मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और प्रतिष्ठित कंपनियों के निदेशकों ने प्रतिभाग किया.

अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने पर जोर

इसमें निदेशक प्रो. पी. नागभूषण ने कामकाजी पेशेवरों को एमबीए/एमटेक/पीएचडी के लिए शैक्षणिक कार्यक्रमों के बारे में बताया, साथ ही संगठनों के सकल योग्यता सूचकांक को बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा की ये न केवल कंपनियों के अनुसंधान अभिविन्यास को बढ़ाएगा बल्कि नवाचारों के इस गतिशील युग में परिवर्तनों को संभालने और समाधान प्रदान करने में यह लाभदायक होगा. इसके बाद प्रो. ओपी व्यास ने बताया बिजनेस इनफॉरमेटिक्स कोर्स को जल्द ही ट्रिपलआईटी में शुरू किया जाएगा. प्रो. यूएस तिवारी ने अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए उद्योग-अकादमिक सहयोग को बढ़ाने पर ध्यान केन्द्रित किया. इसमें एसोसिएट डीन डॉ. नीतेश पुरोहित एवं एसोसिएट डीन (इंटरनेशनल अफेयर्स) डा.ॅ विजयश्री तिवारी ने भी बात रखी.

Posted By: Vijay Pandey