अमेरिका में ट्रंप के समर्थक अब सिंगल नहीं रहेंगे क्योंकि उनके लिए अमेरिका में नया डेटिंग ऐप 'डोनाल्ड डेटर्स' लॉन्च हो गया है। आइये जानें उसकी खासियत।

वाशिंगटन (एएफपी)। 'डोनाल्ड डेटर्स' नाम का एक नया डेटिंग ऐप उन उपयोगकर्ताओं के लिए तैयार किया गया है, जिन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक होने के चलते रिजेक्ट कर दिया जाता है। इसकी वेबसाइट कहती है, 'मेक अमेरिका डेट अगेन के नारे के साथ, ऐप अमेरिका में सिंगल लवर्स, दोस्तों और ट्रंप समर्थकों को समान रूप से जोड़ता है'। डोनाल्ड डेटर्स के सीईओ एमिली मोरेनो ने सोमवार को फॉक्स न्यूज को दिए एक बयान में कहा, 'कई युवा ट्रंप समर्थकों के लिए डेटिंग असंभव था। राष्ट्रपति के लिए समर्थन देश में एक बड़ी समस्या बन गई है, यही कारण है कि हमने ट्रंप समर्थकों को सिंगल से मिंगल करने के लिए एक नया मंच बनाया है।'

ऐप की डेटा हुई लीक

इसकी वेबसाइट बताती है कि ऐप में काफी फ़िल्टर लगाए गए हैं, यह केवल उन लोगों को यूजर्स के सामने प्रस्तुत करता हैं, जिनकी रूचि और वरीयता उनके साथ बारीकी से मिलती हैं। इस ऐप में कट्टरपंथी, राजनीतिक या व्यावसायिक विज्ञापन, अपमानजनक भाषा, अवैध दवा उपयोग और शोषण या 18 साल से कम उम्र के लोगों को बैन किया गया है। हालांकि, इस ऐप लॉन्चिंग के पहले दिन ही वेबसाइट की हकीकत सामने आ गई। नया डेटिंग ऐप डोनाल्ड डेटर्स को सिंगल लोगों को अपने समझदारी से अपना पार्टनर ढूंढने में मदद करने के लिए तैयार किया गया था। एक रिपोर्ट में सोमवार बताया गया कि लेकिन ऐप ने लॉन्च डे पर अपने उपयोगकर्ताओं के डेटाबेस को लीक कर दिया। टेक्नोलॉजी न्यूज वेबसाइट 'टेकक्रंच' की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐप लॉन्चिंग के पहले दिन करीब 1,600 से ज्यादा उपयोगकर्ता इसके साथ जुड़ गए ।

लीक हुई निजी जानकारी

टेकक्रंच ने बताया कि फ्रांसीसी सुरक्षा शोधकर्ता को ऐप में कई समस्याएं मिलीं, जिससे उन्हें डेटाबेस में मौजूद पूरे उपयोगकर्ता की जानकारी निकालने में काफी मदद मिल गई। उन्होंने कहा कि शोधकर्ता ने टेकक्रंच के साथ डेटाबेस साझा किया, जिसमें उपयोगकर्ताओं के नाम, प्रोफ़ाइल पिक्चर, डिवाइस प्रकार, उनके निजी संदेश और एक्सेस टोकन शामिल हैं, जिनका इस्तेमाल अकाउंट को ओपन करने में किया जा सकता है।' टेकक्रंच ने कहा कि ऐप निर्माता से संपर्क करने के बाद डेटा को फिर से सुरक्षित कर दिया गया। डोनाल्डडेटर्स की वेबसाइट कहती है 'आप सभी की जानकारी को निजी रखी जाती है।'

सऊदी पत्रकार की हत्या पर अमेरिका को मांगना होगा जवाब : वाशिंगटन पोस्ट

लापता सऊदी पत्रकार की मंगेतर ने ट्रंप से मदद के लिए लगाई गुहार

Posted By: Mukul Kumar