जर्मनी के म्‍यूनिख में हुए हमले में कई चौंकाने वाली बातें सामने आईं हैं। बताया जा रहा है कि हमलावर की उम्र 18 सिर्फ 18 साल है और वह एक मानसिक बीमारी से ग्रस्‍त था। तो आइए पढ़ें इस हमले से जुड़ी कुछ महत्‍वपूर्ण बातें...



जर्मन मीडिया में हमलावर का नाम अली डेविड सोनबोली बताया जा रहा है। बवारिया प्रांत के अपराध कार्यालय के अध्यक्ष रॉबर्ट हिमबर्गर ने कहा कि हमलावर के पास से मिले बैग में 300 से ज्यादा गोलियां और पिस्टल थी।

पुलिस को उसके कमरे से गोलीबारी के संबंध में एक किताब मिली है जिससे पता चलता है कि हमलावर ने इस विषय पर पहले काफी शोध किया था। कमरे से अखबारों की कंटिग मिली हैं। इनमें एक आर्टिकल का शीर्षक है छात्र क्यों हत्या करते हैं। यह भी बात सामने आई है कि वो लोगों को मारने के लिए काफी रोमांचित था।

हमलावर के आईएस से जुड़े होने वाली खबरों पर म्यूनिख पुलिस ने विराम लगा दिया है। पुलिस का कहना है कि ऐसे कोई संकेत नहीं मिले हैं जिससे यह कहा जा सके कि हमलावर इस्लामिक स्टेट से जुड़ा हुआ था।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari