अमेरिकी की एक अदालत में पेश हुई जानकारी में साफ हुआ है कि एक कुख्‍यात अलकायदा आतंकी मुंबई हमले की तर्ज पर यूरोप में हमले करना चाहता था. आतंकी ने इसके लिए अलकायदा चीफ ओसामा बिन लादेन से इजाजत भी मांगी थी.


यूरोप में मुंबई हमले की इजाजतअमेरिका की ब्रुकलिन फेडरल कोर्ट में 28 वर्षीय पाक नागरिक आबिद नसीर पर आतंकी गतिविधियों को लेकर चलाए जा रहे मुकदमे के दौराप चौंकाने वाले खुलासे हुए. आबिद पर न्यूयॉर्क की सबबे ट्रेन पर हमला करने की साजिश रचने का आरोप है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार एक जरूरी दस्तावेज में कहा गया है कि अलकायदा के टॉप आतंकी ने साल 2010 में यूनिस अल मॉरितानी के साथ ईरान जाने और मुंबई हमले जैसी कार्रवाई के लिए ट्रेनिंग अवेलेबल कराने के लिए ओसामा से इजाजत मांगी थी. आतंकी ने कहा ईरान जाने के लिए तैयार हैं


रिपोर्ट कहती है कि अलकायदा आतंकी ने कहा, 'शेख यूनिस जाने के लिए तैयार है. उसकी मंजिल ईरान है और उसके साथ छह से आठ भाई हैं जिन्हें उसने चुना है. मैंने उससे कहा है कि हम जाने और इस मंजिल (ईरान) पर सहमति के लिए आपकी अंतिम पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं.' आतंकी ने लिखा कि वह ईरान में तीन महीने रुककर भाईयों को ट्रेनिंग देना चाहता है. इसके बाद भाईयों को सुरक्षित रूप से ईरान से बाहर निकालकर दुनिया के विभिन्न हिस्सों में भेजना चाहता है. क्या कहा ओसामा बिन लादेन ने

इस रिपोर्ट में यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि ओसामा ने इस रिक्वेस्ट पर क्या रिएक्शन दिया था. उल्लेखनीय है कि यूनिस को इन हमलों को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. रिपोर्ट कहती है कि 2011 में सील कमांडोज द्वारा एबटाबाद में मारे जाने से पहले तक ओसामा अलकायदा के बड़े फैसले लेने वाला शख्स था.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra