टोयोटा सितम्बर में इन्नोवा का फेसलिफ्टेड वर्जन लांच करने वाली है. इस नए मॉडल के एक्सटीरियर्स और इंटीरियर्स दोनों में ही चेंजेस देखने को मिलेंगे.


एयर डैम के रिवाइज्ड डिजाइन के साथ इसमें हैं एकदम नया बंपर, तीन हॉरिजॉन्टल स्लैट्स वाली बड़ी क्रोम ग्रिल और पहले से ऊंचा उठा फ्रंट. इसके अलावा इसमें है नए फॉग लैम्प्स जिसमें है क्रोम सराउंडिंग.रियर में कुछ खास चेंजेस तो नहीं किए गए हैं पर हां नंबर प्लेट के ऊपर थिक क्रोम स्ट्रिप अच्छे से विजिबल है. इसके अलावा दोनों साइड्स में एक्स्ट्रा रिफलेक्टर्स भी एड किए गए हैं.टोयोटा इन्नोवा के सात वेरियंट्स मार्केट में अवेलेबल हैं. ये सात वेरियंट्स हैं जी(7 और 8 सीटर), जीएक्स(7 और 8 सीटर), वीएक्स(7 और 8 सीटर) और जेड वेरियंट. जेड वेरियंट मिलेगी सारे नए टॉप स्पेसिफिकेशंस के साथ जिसमें होंगी लेदर सीट्स इंटीरियर ट्रिम में वुडन इनलेज.
ओवरऑल इंटीरियर्स की बात करें तो नई टोयोटा में मिलेगा इंप्रूव्ड फैबरिक के साथ बेज कलर स्कीम. इसके अलावा इसमें है नया इंफोटेंमेंट सिस्टम जिसमें आपको मिलेगी रूफ माउंटेड स्क्रीन. टॉप वेरियंट्स में स्टियरिंग में ऑडियो कंट्रोल्स माउंटेड मिलेंगे. मेकेनिकल चेंजेस की बात करें तो इसमें कोई भी चेंज नहीं किया गया है. यानि इसमें भी मिलेगा 2.5 लीटर का डी4डी डीजल इंजन जिससे मिलेगा 102 बीएचपी और 2.0 लीटर डब्लूटी पेट्रोल इंजन जिसमें मिलेगा 130 बीएचपी.


2005 में लांच होने के बाद ये टोयोटा इन्नोवा में किया गया तीसरा अपडेट है.  इससे पहले भी इसके लाइट और बंपर्स में माइल्ड अपडेट किए जा चुके हैं.फिलहाल टोयोटा मुंबई में करेंट इन्नोवा को Rs. 40,000 के डिस्काउंट पर बेच रही है और जब नई फेस्लिफ्टेड इन्नोवा लॉन्च हो जाएगी तो नई इन्नोवा स्टिकर प्राइस से मार्जिनल इंक्रीज में मिलेगी. एकदम नई इन्नोवा भी मार्केट में आने वाली है पर वो 2016 पहले मार्केट में नहीं आएगी.

Posted By: Surabhi Yadav