25 मई से इंडिगो प्रयागराज से दिल्ली तक की फ्लाइट की शुरुआत जा रहा है। इंडिगो को टक्कर देने के लिए एयर इंडिया ने भी घटाया दिल्ली-फ्लाइट के टिकट का रेट...

balaji.kesharwani@inext.co.in

PRAYAGRAJ: प्रयागराज से नई दिल्ली और नई दिल्ली से प्रयागराज के लिए हवाई सफर करने वाले पैसेंजर्स के लिए गुड न्यूज है. 25 मई से दिल्ली के लिए फ्लाइट का सफर करना सस्ता हो जाएगा. वजह, 25 मई से एक तरफ जहां पैसेंजर्स को इंडिगो एयरलाइंस की एक और फ्लाइट का ऑप्शन मिल जाएगा. वहीं एयर इंडिया फ्लाइट की टिकट रेट भी आधा हो जाएगा.

अभी दिल्ली के लिए केवल एक फ्लाइट
इलाहाबाद एयरपोर्ट से दिल्ली फ्लाइट की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है. तभी तो एयर इंडिया की फ्लाइट का टिकट रेट महंगा होने के बाद भी फ्लाइट अक्सर फुल रहती है. कुंभ मेला के दौरान इलाहाबाद एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए तीन फ्लाइट थी, लेकिन बाद में केवल एक फ्लाइट ही रह गई.

एयर इंडिया को भी घटाना पड़ा रेट
इंडिगो द्वारा केवल 2474 रुपये में दिल्ली का सफर कराए जाने की घोषणा के बाद लोगों ने इंडिगो के फ्लाइट की टिकट बुकिंग शुरू कर दी. इंडिगो एयरलाइंस की एंट्री से अपने फ्लाइट की बुकिंग पर असर पड़ने की संभावना को देखते हुए एयर इंडिया ने भी अपने फ्लाइट के टिकट का रेट कम कर दिया है. एयर इंडिया ने दिल्ली फ्लाइट की टिकट का रेट अब 5500 रुपये से घटाकर 2765 रुपए कर दिया है.

इलाहाबाद से नई दिल्ली- एयर इंडिया फ्लाइट के टिकट का रेट

05 मई 6,965

6 मई 13,475

7 मई 4,760

8 मई 9,958

9 मई 9,958

10 मई 6,965

11 मई 6,965

12 मई 5,810

13 मई 8,908

14 मई 5,810

15 मई 5,810

16 मई 7,805

17 मई 8,908

18 मई 6,965

19 मई 8,908

20 मई 7,805

21 मई 8,908

22 मई 8,908

23 मई 8,908

24 मई 7,805

इलाहाबाद से नई दिल्ली फ्लाइट के टिकट का रेट

डेट इंडिगो एयर इंडिया

25 मई 3190 3290

26 मई 2666 2975

27 मई 2474 2975

28 मई 2474 3290

29 मई 2474 3290

30 मई 2666 2975

31 मई 2474 2975

1 जून 2666 2975

2 जून 2666 2975

3 जून 2474 2975

4 जून 2474 2765

5 जून 2474 2765

वर्जन

जब कई एयरलाइंस कंपनियां एक रूट के लिए फ्लाइट शुरू करती हैं, तो उसका सबसे ज्यादा फायदा कस्टमर को ही होता है. क्योंकि प्राइज रिफ्लेक्शन कम हो जाता है. एयर इंडिया की फ्लाइट के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है.

सुनील कुमार यादव

डायरेक्टर

इलाहाबाद एयरपोर्ट

Posted By: Vijay Pandey