राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने आज इस्लामिक स्टेट के एक नए मॉड्यूल 'हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम' के संबंध में दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 16 जगहों पर छापे मारे। अब तक 5 लोग हिरासत में लिए गए है।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम इस्लामिक स्टेट के एक नए मॉड्यूल 'हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम' के संबंध में आज दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 16 जगहों पर छापे मारे है। एनआईए के अधिकारियों का कहना है कि विभिन्न जगहों पर तलाशी सुबह शुरू हुई और अभी भी जारी है। एनआईए राज्यों के आतंकवाद-रोधी दस्ते ( एटीएस) के साथ छापेमारी कर रही है। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही
इस दाैरान उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से अब तक एनआईए ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है।  इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि कथित मॉड्यूल हेड सुहैल को भी अमरोहा से ही हिरासत में लिया गया था। वहीं पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में एनआईए ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ मिलकर छापेमारी की। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।

सॉल्वर गैंग की 'जड़' पर होगा अब आखिरी वार, ज्वाइंट ऑपरेशन के लिए एसटीएफ हो रही तैयार

Posted By: Shweta Mishra