-प्रदेश की पहली कार्डियक स्कैन मशीन को कार्डियोलॉजी में मिली एनओसी

- एंजियोग्राफी के चांसेज होंगे कम, फिलहाल होगी निशुल्क जांच

kanpur@inext.co.in

KANPUR : कॉर्डियोलॉजी में 8 महीने से रखी कार्डिएक स्कैन मशीन से जांचें इस हफ्ते से शुरु हो सकेंगी। भाभा एटामिक सेंटर से महीनों से लटकी एनओसी कार्डियोलॉजी को मिल चुकी है। एक ट्रेनिंग सेशन के बाद इससे जांचें शुरु हो जाएंगी। कार्डियोलॉजी में आई यह मशीन प्रदेश में और कहीं भी नहीं है। इससे जांचे शुरु होने के बाद पेशेंट्स में एंजियोग्राफी की जरूरत कम हो जाएगी। क्योंकि यह मशीन हार्ट की मौजूदा स्थिति की फोर-डायमेंशनल इमेज देगी।

दो दिन पूर्व मिली एनओसी

कॉडियो सर्जन डॉ। राकेश वर्मा ने बताया कि कार्डिएक स्कैन मशीन को एटामिक सेंटर से दो दिन पहले ही एनओसी मिली हैं। कार्डियोलॉजी की बिल्डिंग में रेडिएशन लेवल सही होने के साथ ही डॉक्टर्स, टेक्निकल स्टॉफ के बैच भी हा गए हैं। अब जीई कंपनी का इंजीनियर एक दो दिन में आकर कॉडियोलॉजी के स्टॉफ को मशीन का डेमो देगें इसके बाद जांचे शुरु हो जाएंगी। उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल ओपीडी और इनडोर पेंशेट की जांचें फ्री में होंगी। इस मशीन में होलबॉडी सीटी स्कैन की सुविधा है जो कार्डियो रिलेटेड प्रॉब्लम्स के अलावा दूसरी कई समस्याओं का भी सटीक तरीके से पता लगा लेगी।

Posted By: Inextlive