आगरा. हर दीपावली आगराइट्स अपने घर में कुछ नया हर लाते है. इस बार रोशनी का फेस्टिवल आपके लिए सिटी के मार्किट्स में कई सारे ऑफर्स लेकर आया है. बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ छोटी कंपनियां भी ऑफर देकर कस्टमर्स को लुभाने की कोशिश में लगी हैं. मार्किट में रोजाना इलेक्ट्रॅानिक आइट्मस पर लोग जांच-पड़ताल कर रहे है वहीं कुई लोगों ने तो दीपावली के एक दिन पहले धनतेरस पर बुकिंग करा ली.


गैजेट्स में ऑफर की भरमार


फेस्टिव सीजन को देखते हुए मोबाइल कंपनियों ने कई प्रोडक्ट्स के दाम कम कर दिए हैं। ब्लैकबेरी का जेड10 29000 रुपए में मिलेगा। इसके अलावा क्यू10 39990 रुपए और क्यू फाइव अब 22699 रुपए में मिलेगा। वहीं नोकिया ने अपनी लुमिया सीरीज का एक्सचेंज ऑफर निकाला है। यूजर अपना पुराना स्मार्टफोन नए नोकिया लुमिया 925,625, 620 या 520 से एक्सचेंज करा सकता है। इसके लिए 4000 से लेकर 10000 तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है.  फेस्टिवल सीजन को देखते हुए एचपी इंडिया ने भी कुछ लैपटॉप और नोटबुक्स पर स्पेशल ऑफर पेश किए हैं। एचपी की तरफ से मिलने वाले तोहफों में 4 हजार रुपये तक की कीमत के वाउचर्स, छह हजार रुपये में तीन साल की फ्री वॉरन्टी शामिल है। ये ऑफर 10 नवंबर तक वैलिड रहेंगे। स्पेशल ऑफर एचपी एनवी (विंडोज 8 मॉडल), एचपी पविलियन 11/14/15 टचस्मार्ट, एचपी स्प्लिट&2 और एसपी पविलियन 14/15 (विंडोज 8 और डॉस)नोटबुक्स पर मिलेंगे। उधर सोनी ने अपने एक्सपीरिया सेट पर छह महीने का एक्सीडेंटल क्लेम दिया है। सोनी के एक्सपीरिया जेड अल्ट्रा, जेड आर और टेबलेट जेड वन पर कस्टमर्स को छह महीने की एक्सीडेंटल वारंटी दी जा रही है। साथ ही सोनी एक्सपीरिया जेड वन पर तीन हजार रुपए का कवर और 2790 का पॉवर वैन साथ में मिल रहा है। पुराना लाओ नया ले जाओसिटी के संजय प्लेस स्थित एक शॉप पर एक्सचेंज ऑफर चल रहा है। इसमें कोई भी पुराना टीवी लाने पर आपको 7990 का नया वीडियोकोन का एलसीडी मिल रहा है। साथ में 1500 रुपए की स्टीम आयरन और 990 रुपए की कीमत का कार्डलेस एफएम रेडियो मिल रहा है। उधर, दूसरी शॉप पर वाशिंग मशीन, टीवी और फ्रि ज खरीदने पर पर्स, बेल्ट, बैंल्केट, हेयर ड्रायर गिफ्ट किए जा रहे हैं। ज्यादातर ऑफर्स व्हर्लपूल, सैमसंग, गोदरेज, वीडियोकॉन सहित कई कंपनियों पर मिल रहे हैं। शाह मार्केट स्थित शॉप पर 990 रुपए में होम थियेटर और 4990 में एलईडी टीवी मिल रहा है।  गाडिय़ों में बचत की भरमार

 शेवरले छोटी कार बीट के साथ क्रूज पर भी मिल रही है। कंपनी पेट्रोल इंजन बीट पर 38 हजार की कैश छूट दे रही है। वहीं डीजल बीट पर 32 हजार की छूट दे रही है। डिस्काउंट की इस आंधी में सबसे ज्यादा कार बेचने वाले मारुति भी कम नहीं है। कंपनी एक वैगन-आर कार पर 44 हजार की छूट दे रहे हैं। वहीं इरेटिगा पर 41500, डिजायर पर 16500 और अल्टो के 10 पर 32500 और स्विफ्ट पर 36500 की छूट दी जा रही है। कार डीलर्स कस्टमर्स को सोने के सिक्के भी गिफ्ट दे रहे हैैं। टाटा मोटर्स की गाडिय़ों पर भी एक्सचेंज ऑफर के साथ नगद छूट और मुफ्त बीमा दिया जा रहा है। लकी ड्रॉ भी रखा गया है जिसमें एलसीडी, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव जैसे कई अट्रैक्टिव प्राइज दिए जा हैं। रियल स्टेट में भी कई ऑफरसिटी में रियल्ट स्टेट कंपनियां कई तरह के ऑफर प्राइज दे रही हैैं। एकता हाईट्स में टूबीएचके फ्लैट की बुकिंग पर होंडा एक्टिवा दी जा रही है। कई कंपनियों की ओर से 30,000-60,000 रुपये प्रति फ्लैट छूट के ऑफर दिए जा रहे हैं। अपार्टमेंट की कीमतों में भी नकद छूट की पेशकश की जा रही है.

Posted By: Inextlive