GORAKHPUR : सिटी के 15 कॉलोनियों को एक माह बाद प्यूरीफाईड वाटर मिलने वाला है. जीएमसी ने इसके लिए कवायद शुरू कर दी है. 10 लाख रुपए की लागत से लगने वाले ट्यूबवेल में दो ट्यूबवेल लगाने का काम भी शुरू हो गया है. इसके अलावा 13 जगहों पर नए ट्यूबवेल लगाए जाएंगे. जलकल विभाग का कहना है कि यह काम एक माह में पूरा हो जाएगा. अगर यह ट्यूबवेल लग गए तो कम से कम 25 हजार घरों को प्यूरीफाईड वाटर मिलेगा.


यहां लगने है ट्यूबवेलसिटी के 10 वार्डों में ट्यूबवेल लगने हैं। इनमें छोटे काजीपुर में शुलभ शौचालय के पास, दिग्विजय नगर कॉलोनी, शेर कोठी रामनगर, चारूचंदपुरी ऑफिसर्स कॉलोनी, बक्शीपुर प्राचीन मंदिर, वकाल मस्जिद के सामने, कल्याणपुर, मियांबाजार इमामबाड़ा उत्तरी गेट, रहमत नगर कॉलोनी, चक्सा हुसैन अब्दुल के मकान के सामने, तकिया कॉलोनी, तुर्कमानपुर में सुल्तान खां मस्जिद के सामने ट्यूबवेल लगने हैं। ट्यूबवेल लगाने का काम शुरू हो गया है। दो लगाए जा रहे हैं और 13 ट्यूबवेल के लिए जगह चिह्निïत कर ली गई है। जल्द ही वहां भी काम शुरू हो जाएगा।पीएन मिश्रा, जूनियर इंजीनियर, जलकल

Posted By: Inextlive