- आईएएस की बहाली में 7 माह का लगेगा वक्त

>DEHRADUN: सूबे के चर्चित एनएच-74 चौड़ीकरण मुआवजा घोटाले में सस्पेंड चल रहे आईएएस पंकज कुमार पांडेय को सरकार ने बहाल कर दिया है. बताया जा रहा है कि करीब सात माह बाद उन्हें सर्शत बहाली दी गई है. लेकिन सरकार ने उनका निलंबन समाप्त करने के साथ ही उनके खिलाफ जांच जारी रखी है. जांच में आरोपी सिद्ध होने के बाद कार्रवाई संभव मानी जा रही है. लेकिन सरकार ने लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता समाप्त होने से पहले ही उनके बहाली के आदेश जारी कर दिए हैं.

2017 में शुरू हुई थी जांच

जीरो टोलीरेंस का दावा करने वाली भाजपा सरकार ने सत्ता संभालने के बाद एनएच-74 चौड़ीकरण मुआवजा घोटाले की जांच शुरू की. पूरे प्रकरण में आरोपी 8 पीसीएस अधिकारियों को वर्ष 2017 में ही सस्पेंड कर दिया, जबकि गत वर्ष दो आरोपी आईएएस अधिकारियों में पंकज पांडे व चंद्रेश यादव को सस्पेंड किया गया. इन दोनों अधिकारियों की जांच अलग सीनियर आईएएस अधिकारियों को सौंपी गई. बीते वर्ष नवंबर माह में आईएएस चंद्रेश यादव को बहाली दी गई, लेकिन पंकज पांडेय का निलंबन जारी रखा. अब सरकार ने पंकज पांडे को भी बहाल करने के आदेश जारी कर दिए हैं. हाल में आईएएस पंकज पांडे ने बहाली को लेकर शासन को पत्र भी लिखा था, जबकि हाल में ही उन्होंने अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से भी मुलाकात की थी. फ्राइडे को आईएएस पंकज कुमार पांडेय की बहाली के आदेश जारी कर दिए गए. बताया जा रहा है कि स्टेट गवर्नमेंट ने इस बावत केंद्र को भी सूचना दी है.

Posted By: Ravi Pal