- हापुड़ रोड पर जल निगम ने शुरू किया पाइप लाइन बिछाने का काम

- मूलचंद शर्बती देवी के सामने की गई खुदाई

Meerut : बच्चा पार्क से हापुड़ रोड दो माह के लिए सफर मुश्किलों भरा होने वाला है। गंगाजल परियोजना के लिए जल निगम ने मूलचंद शर्बती देवी हॉस्पिटल के सामने खुदाई शुरू कर दी है। ट्रैफिक पुलिस ने बच्चा पार्क से ईव्ज चौराहा तक तीन सौ मीटर सड़क वन वे होने पर रूट डायवर्जन कर दिया है।

चल रहा तीन माह से काम

जेएनएनयूआरएम के तहत फ्फ्क् करोड़ रुपए की गंगाजल पेयजल परियोजना छह सालों से चल रही है। जल निगम द्वारा क्रियान्वित की जा रही परियोजना के तहत मुख्य पाइप लाइन बिछाने का अंतिम चरण का कार्य एनएच ख्फ्भ् हापुड़ रोड पर चल रहा है। तीन माह से बच्चा पार्क पर खोदे गए गड्ढे के माध्यम से लेडीज पार्क बिजली घर तक पाइप लाइन डाली जा चुकी है। ईव्ज चौराहे के आरपार भी पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है। अब दोनो ओर से आ रही पाइप लाइनों को जोड़ने के लिए दो सौ मीटर की दूरी तक ट्रंचलेस विधि से सतह खोदे बिना भूमि गत रूप से अंदर ही अंदर पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाना है।

चलेगा दो माह तक कार्य

बुधवार को मूलचंद शर्बती देवी अस्पताल के सामने आईटीआई गेट के पास पांच मीटर लंबा चार मीटर चौड़े गड्ढे की खुदाई आरंभ कर दी गई। जिससे एक ओर सड़क पर यातायात ठप्प हो गया। हापुड़ अड्डा और ईव्ज चौरहा से बच्चा पार्क जाने वाले लोगों को सबसे अधिक असुविधा हो रही है। परियोजना प्रबंधक एसके जैन ने बताया कि दो माह तक कार्य चलेगा। इस दौरान रूट डायवर्जन के लिए ट्रैफिक पुलिस से कहा गया है। ट्रैफिक निरीक्षक आरपी तिवारी ने बताया कि रूट डायवर्जन कर दिया गया है। इसके लिए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। हापुड़ अड्डा से बच्चा पार्क जाने वाले वाहनों को वाहनों को ईव्ज चौराहे से मोड़ा जा रहा है। वाहन लेडीज पार्क होते बच्चा पार्क पहुंचेंगे।

Posted By: Inextlive