PATNA: केंद्र सरकार ने जबलपुर आ‌र्म्स फैक्ट्री से तस्करी कर मुंगेर में 20 से अधिक एके-47 बेचने के मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) को सौंप दी है। गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को जांच के आदेश जारी कर दिए। एके-47 की तस्करी के तार अंतरराज्यीय होने के कारण गृह मंत्रालय ने यह निर्णय किया है। मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से एके 47 और उसके पा‌र्ट्स की तस्करी हुई थी। इस मामले में बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश पुलिस एक दर्जन से अधिक अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पहले यह आशंका जताई गई कि बरामद एके 47 मुंगेर मेड होगा लेकिन, बरामद हथियार के विदेश निर्मित होने की पुष्टि के गृह मंत्रालय ने पूरे मामले की जांच एनआइए को दिया हैं। तलाशी में मुंगेर की पुलिस अबतक करीब 20 एके-47 और उसके 500 पा‌र्ट्स बरामद कर चुकी है।

हथियार बरामदगी का जारी है सिलसिला

जमालपुर पुलिस ने पहली बार 29 अगस्त को तीन एके 47 रायफल के साथ मोहम्मद इमरान गिरफ्तार किया था। बाद में मोहम्मद शमशेर और इमरान की बहन रिजवाना को पुलिस ने तीन एके 47 रायफल के साथ बरदह गांव से गिरफ्तार किया था। फिर जब दोनों से पूछताछ हुई तो उसके बाद शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन अभी तक जारी है। जांच में अभी तक जबलपुर ऑर्डिनेंस डिपो से तस्करी कर 60 से 70 एके 47 रायफल मुंगेर आने की बात सामने आ रही है।

Posted By: Inextlive