-फ्राइडे देर रात को कार सवारों ने दी थी धमकी, एफआईआर

-घर के सामने लगे सीसीटीवी में कैद हुई घटना, पुलिस जांच में जुटी

बरेली : बाजार से वापस लौट रही निदा खान को फ्राइडे रात करीब एक बजे कार सवारों ने धमकी दी थी. आला हजरत खानदान की बहू निदा खान अपने परिवार वालों के साथ बाजार से लौट रही थी. इसी दौरान कार सवार तीन युवकों ने निदा खान को धमकी दी. हालांकि निदा ने रात में ही बारादरी थाने जाकर तहरीर दी. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद तीन अज्ञात कार सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कार से गई थी बाजार

तीन तलाक के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाली निदा ने बारादरी थाना पुलिस को दी तहरीर में कहा कि शुक्रवार रात 12.50 बजे वह कार से परिवार वालों के साथ बाजार से घर लौट रही थी. रास्ते में उनके ससुर उस्मान रजा खां उर्फ अंजुम मियां की कार में आए तीन अज्ञात लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. कहा कि शौहर शीरान रजा खां के खिलाफ कोर्ट में चल रहा मुकदमा वापस ले लो नहीं तो अगली बार जिंदा नहीं बचोगी. रात में दारोगा सनी ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की. निदा ने बताया कि उसके घर के सामने कैमरा लगा है. उसमें पूरी घटना कैद हो गई है. बारादरी पुलिस ने निदा की तहरीर पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

--------

अज्ञात लोगों के खिलाफ धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच की जाएगी. फुटेज को कब्जे में लेकर देखा जाएगा.

-कृष्णवीर सिंह यादव, इंस्पेक्टर बारादरी

Posted By: Radhika Lala