निदाहास ट्रॉफी में बांग्‍लादेश के खिलाफ भारत को जीत दिलाने में वाशिंगटन सुंदर का अहम योगदान रहा। सुंदर ने इस मैच में तीन बड़े विकेट लिए। आइए जानें इस युवा गेंदबाज के बारे में कुछ अनजानी बातें...


चार महीने हुए हैं डेब्यू किएवाशिंगटन सुंदर को अपना इंटरनेशनल डेब्यू किए अभी 4 महीने हुए हैं। पिछले साल दिसंबर में सुंदर को श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 में खेलने का मौका मिला था। सुंदर के नाम 1 वनडे में 1 विकेट और 5 टी-20 में 8 विकेट दर्ज हैं। निदाहास ट्रॉफी में सुंदर की शानदार गेंदबाजी जारी है। तमिलनाडु की तरफ से खेलते हैं


वाशिंगटन को नेट में शीर्ष बल्लेबाजों जैसे आरपीएस के कप्तान स्टीव स्मिथ, महेंद्र सिंह धौनी और इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के साथ गेंदबाजी करने का मौका मिला। उन्होंने अंडर-19 के कोच राहुल द्रविड़ की सलाह पर ज्यादा गेंदबाजी करना शुरू किया और अपनी राज्य की टीम तमिलनाडु के लिए पिछले सत्र में विजय हजारे ट्रॉफी और देवधर ट्रॉफी में जीत में अहम भूमिका निभाई। उनके पिता राष्ट्रीय टी-20 टीम में उनके शामिल होने से काफी खुश हैं।बहन भी है क्रिकेटर

वाशिंगटन की बहन मनीसुंदर शैलजा भी एक क्रिकेटर हैं। 26 साल की शैलजा तमिलनाडु की महिला क्रिकेट टीम की तरफ से खेलती हैं। हालांकि भाई की तरह शैलजा ऑलराउंडर तो नहीं लेकिन दाएं हाथ से बल्लेबाजी जरूर करती हैं। शैलजा ने पिछले साल कर्नाटक के खिलाफ 4 टी-20 मैच खेले थे।भारत-बांग्लादेश मैच में आ गया था 'कोबरा', भारतीय खिलाड़ी ऐसे हुए परेशान17 साल पहले इन दो भारतीय बल्लेबाजों ने 'द वॉल' बनकर खेली थी 'वैरी वैरी स्पेशल' इनिंगजिम में एक्सरसाइज कर रहे इस इंटरनेशनल क्रिकेटर पर गिरी मशीन, फट गया सिर

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari