Bareilly : रेबीज के खिलाफ देर से ही सही लेकिन नगर निगम ने सुध ली है. रेबीज कंट्रोल करने को हर साल स्ट्रे डॉग्ज के स्टेरेलाइजेशन के लिए नगर निगम ने तैयारी शुरू कर ली है. मेयर डॉ. आईएस तोमर ने सैटरडे को नगर स्वास्थ्य अधिकारी को सिटी में डॉग्ज स्टेरेलाइजेशन की मुहिम शुरू करने की हरी झंडी दे दी है. इसके लिए जल्द ही टेंडर प्रोसीजर स्टार्ट करने के निर्देश दिए गए हैं. सैटरडे को रेबीज डे पर आई नेक्स्ट ने सिटी में स्ट्रे डॉग्ज स्टेरेलाइजेशन पर नगर निगम की सुस्ती का मुद्दा उठाया था.


1000 डॉग्ज का स्टेरेलाइजेशननगर निगम इस साल सिटी के 1000 स्ट्रे डॉग्ज के स्टेरेलाइजेशन का टास्क पूरा करेगा। पिछली बार भी निगम ने इतने ही स्ट्रे डॉग्ज को स्टेरेलाइज्ड किया था, लेकिन इस साल प्रोसीजर टाइम पर शुरू नहीं किया जा सका। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। आरएन गिरी ने बताया कि अक्टूबर से टेंडर प्रोसीजर की शुरुआत हो जाएगी। इसके बाद कम से कम दो महीने में स्टेरेलाइजेशन की तैयारियों को पूरा किया जाएगा। वहीं दिसंबर से हर दिन 20-25 मेल स्टे्र डॉग्ज को स्टेरेलाइज्ड करने का काम शुरू हो जाएगा।16 को कार्यकारिणी की मुहर
हर साल स्ट्रे डॉग्ज के स्टेरेलाइजेशन के लिए नगर निगम को अपनी कार्यकारिणी के अप्रूवल की जरूरत होती है। इसके बिना इस अभियान को बजट नहीं मिलता। मेयर की मंजूरी के बाद इस प्रोसीजर के लिए टेंडर निकालने में तेजी लाई जा रही है। वहीं 16 अक्टूबर को होने वाली कार्यकारिणी की बैठक में इस प्रपोजल पर फैसले को मंजूरी दी जानी है। स्ट्रे डॉग्ज स्टेरेलाइजेशन के लिए टेंडर पाने वाली एजेंसी को हर डॉग के लिए 500 रुपए का पेमेंट किया जाता है। इस पूरे खर्च को नगर निगम निधि से फाइनेंस किया जाता है।

Posted By: Inextlive